टी20 में कमजोर मध्यक्रम से ऑस्ट्रेलिया टीम को कोई परेशानी नहीं: कास्प्रोविज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Oct, 2017 08:36 PM

there is no problem with weak middle class in t20 kasprowicz

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविज ने यहां कहा कि भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का कमजोर मध्यक्रम अगामी टी20 श्रृंखला में

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविज ने यहां कहा कि भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का कमजोर मध्यक्रम अगामी टी20 श्रृंखला में टीम के लिए कोई मुद्दा नहीं होगा। कास्प्रोविज ने एक कार्यक्रम के इतर कल रात पीटीआई से कहा, ‘‘टी20 में मध्यक्रम के पास ज्यादा समय नहीं होता। आप अपने मुख्य बल्लेबाजों पर भरोसा करते हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वर्नर, स्टीव स्मिथ, आरोन ङ्क्षफच और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी है जिनके पास आईपीएल का भरपूर अनुभव है।’’

फिक्की और क्वींसलैंड सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे इस 45 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वनडे श्रृंखला 1-4 से हारने के बाद भी टीम में कोई बड़ी समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम के साथ कुछ गलत नहीं है। टीम में कुछ युवा खिलाड़ी आये हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने में उन्हें समय लगेगा।’’ कास्प्रोविज ने कहा, ‘‘एक दिवसीय प्रारूप में परिस्थितियों के हिसाब से आपको ढलना होता है और ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय मैचों में यह काम ठीक से नहीं किया।’’ ऑस्ट्रेलिया के लिये 38 टेस्ट और 43 एकदिवसीय खेलने वाले कास्प्रोविज संन्यास के बाद एमबीए की डिग्री लेकर अब शिक्षा के क्षेत्र में चले गये हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिये काम कर रहे हैं। कास्प्रोविज ने टेस्ट श्रृंखला के लिये दो बार भारत का दौरा किया है इसमें 2004 का वह दौरा भी शामिल है जिसमें ऑस्टेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था।
 

इसके बाद टीम भारत में किसी टेस्ट श्रृंखला को जीतने में कामयाब नहीं हुई है।  उन्होंने कहा, ‘‘भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है। आपको तुरंत सामंजस्य बैठाने की जरुरत होती है। आज कल अभ्यास मैच भी ज्यादा नहीं होते इसलिये जो भी मौका मिले उसे भुनाना पड़ेगा।’’ लगभग 20 साल पहले शारजहां में सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी यादगार पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ कब था ये? लगभग 19 साल पहले, मुझे लगता है सचिन ने तब किसी सपने की तरह खेला था।’’  विराट की सचिन से तुलना करने पर उन्होंने कहा, ‘‘ सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक ही हो सकता है, हालांकि विराट का रिकार्ड कमाल का है और वह टीम का नेतृत्व अच्छे से कर रहे हैं। लेकिन आप सचिन की तुलना किसी और से नहीं कर सकते।’’  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!