‘अवैध संबंधों के चलते हो रही हत्याएं’ ‘और उजड़ रहे परिवार’

Edited By ,Updated: 10 Nov, 2024 03:18 AM

murders are happening due to illicit relations

भारतीय समाज में नैतिक पतन बढ़ता जा रहा है और चंद लोग रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। देश में अवैध संबंधों व लिव इन रिलेशनशिप को बढ़ावा मिल रहा है। इसका परिणाम दुखद घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है जिसके मात्र 15 दिनों के उदाहरण निम्न में...

भारतीय समाज में नैतिक पतन बढ़ता जा रहा है और चंद लोग रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। देश में अवैध संबंधों व लिव इन रिलेशनशिप को बढ़ावा मिल रहा है। इसका परिणाम दुखद घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है जिसके मात्र 15 दिनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 21 अक्तूबर को बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के गांव ‘अगारी’ में गौरव नामक युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी दिव्यांशी को चाकू से गोद कर मार डाला। दोनों ने 3 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। 
* 1 नवम्बर को भुवनेश्वर (ओडिशा) में प्रद्युम्न कुमार नामक एक फार्मासिस्ट ने अपनी 2 नर्स प्रेमिकाओं के साथ मिल कर अपनी पत्नी को बेहोशी के टीके लगाकर मार डाला। 
* 3 नवम्बर को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी 25 वर्षीय लिव-इन-पार्टनर की गला घोंट कर हत्या कर दी।

* 3 नवम्बर को ही नूंह (हरियाणा) के अलावलपुर में मुस्कान नामक एक युवती ने, जिसकी शादी 7 महीने पहले ही हुई थी, अपने ब्वायफ्रैंड जावेद के साथ मिल कर अपनी मां रुखसाना को मार डाला।   
* 8 नवम्बर को लुधियाना (पंजाब) में अवैध संबंधों के चलते 2 हत्याएं हुईं। पहली घटना में किरण नामक महिला ने अपने प्रेमी लवकुश के साथ मिल कर अपने पति राजकुमार को चुन्नी से गला घोंट कर मार डाला तथा दूसरी घटना में गांव ‘गिल’ में पुनीता मिश्रा नामक महिला ने अपनी 2 बहनों, ब्वायफ्रैंड और उसके दोस्त के साथ मिल कर अपने पति पवन कुमार की हत्या कर दी। भारतीय समाज अवैध संबंधों और लिव-इन रिलेशन की अनुमति नहीं देता। अत: यदि इस तरह के आचरण में संलिप्त पाए जाने वालों को कठोर दंड द्वारा इस तरह के गलत रुझान को न रोका गया तो यह बुराई और अधिक फैल कर परिवारों की तबाही का कारण बनती रहेगी।—विजय कुमार  

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!