Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 May, 2025 11:18 AM

असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने पड़ोसी देश पकिस्तान को खरी खरी सुनाई है और तीखे हमले किए हैं। ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा कि अब पाकिस्तान को समझाने का वक्त खत्म हो चुका है अब उसे उसकी हरकतों की...
नेशनल डेस्क। असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने पड़ोसी देश पकिस्तान को खरी खरी सुनाई है और तीखे हमले किए हैं। ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा कि अब पाकिस्तान को समझाने का वक्त खत्म हो चुका है अब उसे उसकी हरकतों की सजा मिलनी चाहिए।
पाकिस्तान बेशर्म और नाकाम मुल्क
बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान को बेशर्म और नाकाम देश बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बार-बार समझाने का कोई फायदा नहीं हुआ है। अब उसे उसकी हरकतों की सजा मिलनी ही चाहिए। ओवैसी ने भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हुए कहा, "पाकिस्तान वाले बेशर्म हैं, वे सबूत मांग रहे हैं।"
आतंकी हमलों पर लगाम लगाने की गुहार
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकी लगातार निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं। उन्होंने सरकार से इन हमलों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि उसकी जमीन से आकर आतंकी हमले करते हैं। ओवैसी ने कहा, "पाकिस्तान को समझाने का समय पूरा हो चुका है। अब सोचने का नहीं बल्कि जवाब देने का वक्त है। नहीं तो हर दो या छह महीने में ये लोग आम लोगों को यूं ही मारते रहेंगे।"
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल फ्लाइट लेट? अब इतने घंटे से ज़्यादा नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार, यात्रियों को मिलेगा क्लेम करने का हक
शहीद का दर्जा देने की मांग
ओवैसी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवारों को उचित सम्मान देना चाहिए। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे पीड़ित परिवारों की भावनाओं का सम्मान करें और मृतकों को शहीद का दर्जा दें।
एकता और शांति की अपील
ओवैसी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति को खोने के बावजूद मुसलमानों और कश्मीरियों के प्रति नफरत नहीं दिखाई। उन्होंने सिर्फ शांति और न्याय की मांग की। ओवैसी ने कहा कि देश को इस समय नफरत नहीं बल्कि शांति और एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा देश तभी मजबूत रहेगा जब हम प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देंगे।