Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 294 अंक बढ़त के साथ 80,796 पर बंद

Edited By Updated: 05 May, 2025 03:32 PM

the market closed on the green mark bse closed at 80 796 with

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 5 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 294 अंक बढ़त के साथ 80,796 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी करीब 114 अंक की तेजी रही, ये 24,461 के स्तर पर बंद हुआ।

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 5 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 294 अंक बढ़त के साथ 80,796 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी करीब 114 अंक की तेजी रही, ये 24,461 के स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट में आज कारोबार नहीं

आज एशियाई बाजारों में अधिकतर जगह कारोबार बंद रहा। जापान का निक्केई सूचकांक आज अवकाश के कारण बंद रहा। इससे पहले 2 मई को यह 378 अंक यानी 1.04% चढ़कर 36,830 पर बंद हुआ था। कोरिया का कोस्पी भी 3 अंक (0.12%) की मामूली तेजी के साथ 2,560 पर बंद हुआ।

हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 385 अंकों (1.74%) की मजबूती के साथ 22,505 पर बंद हुआ था। वहीं, चीन के बाजारों में 1 से 5 मई तक लेबर डे की छुट्टियों के चलते कोई कारोबार नहीं हो रहा है।

अमेरिकी बाजारों में शानदार उछाल

2 मई को अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 564 अंक (1.39%) उछलकर 41,317 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 267 अंकों (1.51%) की तेजी रही, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 83 अंक (1.47%) बढ़कर बंद हुआ।

भारतीय बाजार में FII और DII की जोरदार खरीदारी

भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का भरोसा लगातार मजबूत बना हुआ है। अप्रैल 2025 के दौरान एफआईआई की कुल नेट खरीदारी ₹2,735.02 करोड़ रही। इसी अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी ₹28,228.45 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की, जिससे बाजार को मजबूती मिली है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी मामूली तेजी

शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 चढ़कर बंद हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!