देश में बलात्कारों की आंधी फास्ट ट्रैक अदालतें राहत दिला सकती हैं

Edited By ,Updated: 04 Aug, 2023 04:41 AM

storm of rapes in the country fast track courts can provide relief

‘प्रोटैक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्राम सैक्सुअल आफैंस (पोक्सो) कानून में संशोधन कर 12 वर्ष तक की बच्चियों के मामले में बलात्कारी को मौत की सजा के अध्यादेश को मंजूरी के बावजूद छोटी-छोटी बच्चियां तथा महिलाएं हवस के दरिंदों का शिकार हो रही हैं। स्थिति कितनी...

‘प्रोटैक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्राम सैक्सुअल आफैंस (पोक्सो) कानून में संशोधन कर 12 वर्ष तक की बच्चियों के मामले में बलात्कारी को मौत की सजा के अध्यादेश को मंजूरी के बावजूद छोटी-छोटी बच्चियां तथा महिलाएं हवस के दरिंदों का शिकार हो रही हैं। स्थिति कितनी चिंतनीय हो चुकी है, यह मात्र 6 दिनों की निम्न घटनाओं से स्पष्ट है : 

* 3 अगस्त को नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) में एक नाबालिग लड़की से बार-बार बलात्कार करके उसे गर्भवती करने के आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज करके उसे पोक्सो कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। 
* 3 अगस्त को ही गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) जिले के गीडा क्षेत्र में शाम के समय घर लौट रही एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
* 2 अगस्त को डूंगरपुर (राजस्थान) जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में 3 युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। 
* 2 अगस्त को ही विट्टल (कर्नाटक) पुलिस ने एक नाबालिगा को विवाह का झांसा देकर उसके साथ लगातार 4 वर्षों तक बलात्कार करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। 

* 2 अगस्त को ही सूरत (गुजरात) शहर की एक अदालत ने 2 वर्ष की बच्ची से बलात्कार व हत्या के मामले में एक 23 वर्षीय युवक को मृत्युदंड तथा मृतका के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश सुनाया।   
* 2 अगस्त को ही दसूहा (पंजाब) के गांव घोगरा में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर डाला।
* 2 अगस्त को ही चब्बेवाल (पंजाब) में अपनी 7 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना रहे कलियुगी व्यक्ति को पकड़ कर ग्रामीणों ने जूतों से पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया।
* 1 अगस्त को चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) जिले में पुलिस ने 10वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पीड़ित छात्रा के एक रिश्तेदार सहित 3 अध्यापकों को गिरफ्तार किया। 
* 1 अगस्त को ही जींद (हरियाणा) में थ्रो बाल की 14 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी ने कोच और उसके साथी पर प्रतियोगिता में ले जाने का झांसा देकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया। 

* 31 जुलाई को कोवलम (केरल) में एक अमरीकी महिला से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
* 31 जुलाई को ही बटाला (पंजाब) के एक प्रतिष्ठित स्कूल के होस्टल में 12 वर्षीय छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में स्कूल के सुपरिंटैंडैंट को गिरफ्तार किया गया। 
* 31 जुलाई को ही अलवर (राजस्थान) जिले के मालखेड़ा में 17 वर्षीय एक नाबालिगा के साथ 4 युवकों ने बलात्कार कर डाला। 
* 31 जुलाई को ही बैतूल (मध्य प्रदेश) के ‘मोहदा’ थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती से बलात्कार के बाद सोशल मीडिया पर उसका अश्लील वीडियो डालने का मामला सामने आया। 

* 31 जुलाई को ही अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़) के मणिपुर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में रहने वाली महिला के पति की हत्या के बाद उसकी पत्नी से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 
* 29 जुलाई को कोच्चि (केरल) में एक दरिंदे ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण व बलात्कार करने के उपरांत गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसकी लाश एक बोरे में भर कर दलदली क्षेत्र में फैंक दी। रोज हो रहे बलात्कारों ने देश में नारी जाति की सुरक्षा पर प्रश्र खड़े कर दिए हैं। अत: यदि इस तरह के अपराध करने वालों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक अदालतों में तेजी से निपटारा करके अपराधियों को कठोरतम सजा दी जाने लगे तो महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कुछ कमी जरूर आ सकती है।—विजय कुमार  

Related Story

    IPL
    Chennai Super Kings

    176/4

    18.4

    Royal Challengers Bangalore

    173/6

    20.0

    Chennai Super Kings win by 6 wickets

    RR 9.57
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!