यह है भारत देश हमारा ! अपने ही घरों में लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं

Edited By ,Updated: 29 Nov, 2024 06:55 AM

this is our country india girls and women are not safe in their own homes

कभी अपने उच्च आदर्शों के लिए प्रसिद्ध भारत में आज कुछ लोग अपनी शर्मनाक करतूतों से मानवता को लज्जित कर रहे हैं। हालत यह हो गई है कि अब तो घरों में भी लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं जिसके चंद ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

कभी अपने उच्च आदर्शों के लिए प्रसिद्ध भारत में आज कुछ लोग अपनी शर्मनाक करतूतों से मानवता को लज्जित कर रहे हैं। हालत यह हो गई है कि अब तो घरों में भी लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं जिसके चंद ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

* 4 अक्तूबर को सूरत में एक 16 वर्षीय किशोर द्वारा टी.वी. धारावाहिकों में अंतरंग दृश्य देखने के बाद अपनी 13 वर्षीय बहन से बलात्कार करके उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया। 
* 13 नवम्बर को सहारनपुर में एक महिला ने अपने पिता पर अपनी बहन और बेटियों से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। महिला के अनुसार उसके पिता की इस करतूत के कारण जब उसकी बहन और एक बेटी गर्भवती हो गईं तो उसने दोनों का गर्भपात करवा दिया। इस कारण उसकी बहन की मृत्यु हो गई और बेटी ने आत्महत्या कर ली। आरोपी अपनी बहन की शादी के बाद भी उससे बलात्कार करता रहा। 
* 22 नवम्बर को पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में संजय नामक एक व्यक्ति ने शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू से वार करके अपनी पत्नी ‘गीता’ की हत्या कर दी।  
* 23 नवम्बर को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपनी 5 वर्षीय बेटी का गला घोंट दिया। 

* 23 नवम्बर को ही बलिया (उत्तर प्रदेश) के ‘बिशनपुरा’ गांव में एक व्यक्ति ने फावड़े से वार करके अपनी मां तथा दादी को मार डाला। 
* 25 नवम्बर को ‘भदोही’ (उत्तर प्रदेश) के ‘उगापुर’ गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर छोड़ कर चली जाने से आहत होकर अपनी 2 जुड़वां बेटियों को दूध में जहर मिला कर पिला दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। 
* 26 नवम्बर को बरेली (उत्तर प्रदेश) के ‘पारस खेड़ा’ में एक महिला ने शरारत कर रही अपनी अढ़ाई वर्षीय बेटी को छत से नीचे धक्का देकर मार डाला। 
* 26 नवम्बर को ही सूरत (गुजरात) के ‘खटोदरा’ में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक कलियुगी बेटे ने अपनी 85 वर्षीय बुजुर्ग मां का बनाया हुआ खाना पसंद न आने पर बेलन से वार करके उसे मार डाला। 
* 27 नवम्बर को बेगूसराय (बिहार) के ‘भवा नंद पुर’ गांव में ‘चमचम कुमारी’ नामक युवती ने जब अपने पति रमेश से अपनी सोने की चेन मांगी तो गुस्से में आकर रमेश ने धारदार चाकू से उसका गला काट डाला। 

* 27 नवम्बर को ही खूंटी (झारखंड) में ‘नरेश बेंगरा’ नामक 25 वर्षीय युवक द्वारा अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसके शव को 40 टुकड़ों में काटने का मामला सामने आया। 
* 27 नवम्बर को ही नूंह (हरियाणा) में एक व्यक्ति पर अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ कई बार बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक रात उसने एक कमरे से अपनी बेटी के रोने की आवाज सुनी और जब वह कमरे में दाखिल हुई तो उसने अपने पति को बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया।  
* 28 नवम्बर को सूरजपुर (छत्तीसगढ़) के ‘जगन्नाथपुर’ गांव में एक महिला द्वारा मुर्गा पकाने से इंकार करने पर उसके पति ने गुस्से में आकर चूल्हे से जलती हुई लकड़ी निकाल कर उसे पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटता रहा जब तक कि वह मर न गई। 
* 28 नवम्बर को ही पूर्णिया (बिहार) में शराब के नशे में धुत्त ‘अमजद अंसारी’ नामक व्यक्ति ने अपनी सो रही पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। 
संयुक्त राष्टï्र (यू.एन.) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व में हर जगह महिलाएं और लड़कियां हिंसा का शिकार हो रही हैं और घर ही महिलाओं तथा लड़कियों के लिए सबसे खतरनाक स्थान बन गया है। उक्त घटनाएं इस रिपोर्ट की पुष्टिï करती हैं। 
अपनी उच्च प्राचीन संस्कृति व आदर्शों के लिए प्रसिद्ध भारत वर्ष में चंद लोगों के ऐसे कृत्य इस तथ्य के प्रमाण हैं कि हमारी प्राचीन संस्कृति के वारिस आज किस तरह पतन के शिकार हो रहे हैं। अत: ऐसे लोगों को कठोर तथा शीघ्रतम दंड देना चाहिए ताकि दूसरों को नसीहत मिले।—विजय कुमार 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!