Edited By Radhika,Updated: 27 Mar, 2023 12:53 PM

हुंडई सियोल ऑटो शो साउथ कोरिया में 30 मार्च को आठवीं जेनरेशन सोनाटा को अनवील करने वाली है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी डिटेल्स सामने आई हैं, जिसके अनुसार इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं।
ऑटो डेस्क: हुंडई सियोल ऑटो शो साउथ कोरिया में 30 मार्च को आठवीं जेनरेशन सोनाटा को अनवील करने वाली है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी डिटेल्स सामने आई हैं, जिसके अनुसार इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ केबिन में भी किए गए हैं।
बात एक्सटीरियर की करें तो इसका डिज़ाइन कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी और हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई सेडान जैसा दिखाई देता है। नई सोनाटा के फ्रंट में सिग्नेचर एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा अपडेटेड एलईडी हैडलैंप, बंपर, फेंडर्स, पैरामीट्रिक ज्वैल थीम पर डिजाइन ग्रिल, बदले हुए एयरोडायनामिक्स और ग्रिल पर एन-लाइन बैज दिया गया है।

नई सोनाटा के केबिन में नया डिज़ाइन किया हुई डैशबोर्ड, 12.3 इंच ट्विन एचस्कीन डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, नया सेंट्रल कलाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। फिलहाल इसके मकैनिकल पार्ट के बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है, लेकिन इसमें 3 पावरट्रेन ऑप्शन दिए जाएंगे। यह बता दें कि नई सोनाटा को हाइब्रिड पावरट्रेन में भी पेश किया जाएगा।