Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Apr, 2023 04:11 PM

भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने नई व्हाइट कलर की Mercedes-Benz GLS 400 खरीदी है। इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये हैं। प्रदीप ने नई कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।
ऑटो डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने नई व्हाइट कलर की Mercedes-Benz GLS 400 खरीदी है। इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये हैं। प्रदीप ने नई कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।

तस्वीरों में प्रदीप पांडे चिंटू ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है। इस लुक में एक्टर काफी जच रहे हैं। प्रदीप कार के साथ काफी स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं।

Mercedes-Benz GLS 400 की खासियत
Mercedes-Benz GLS 400 में 4-सिलेंडर इन-लाइन डीजल इंजन दिया गया है, जो 330 बीएचपी की पावर और 700 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। ये कार सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 238 किमी/घंटा है।
