Edited By Parminder Kaur,Updated: 31 Mar, 2023 10:19 AM

Ola Electric अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक सीमित है। इससे पहले कंपनी ने 18 और 19 मार्च को वीकेंड ऑफर दिया था। भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये है।
ऑटो डेस्क. Ola Electric अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक सीमित है। इससे पहले कंपनी ने 18 और 19 मार्च को वीकेंड ऑफर दिया था। भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये है।
बैटरी और रेंज
Ola S1 Pro में 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। Ola S1 Pro को फुल चार्ज पर 170 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है और ये सिर्फ तीन सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

कलर ऑप्शन और मुकाबला
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एथर 450X Gen 3 और बजाज चेतक से है।
