Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Oct, 2023 12:15 PM
भारत में हुनर की कमी नहीं है। हाल ही में हुनर की मिसाल पेश करते हुए केरल के 18 वर्षीय हदीफ ने अपने घर पर Maruti 800 कार का इस्तेमाल करके Rolls Royce कार का एक छोटा वर्जन बनाया है। हदीफ ने कस्टमाइजेशन के पीछे अपनी सोच, कार बनाने के दौरान संघर्ष और...
ऑटो डेस्क. भारत में हुनर की कमी नहीं है। हाल ही में हुनर की मिसाल पेश करते हुए केरल के 18 वर्षीय हदीफ ने अपने घर पर Maruti 800 कार का इस्तेमाल करके Rolls Royce कार का एक छोटा वर्जन बनाया है। हदीफ ने कस्टमाइजेशन के पीछे अपनी सोच, कार बनाने के दौरान संघर्ष और अपनी आगामी योजनाओं का खुलासा किया।
हदीफ ने कहा कि कारों के लेकर उनका एक खास लगाव है और उसे अपने कस्टमाइजेशन कौशल का इस्तेमाल करके लग्जरी कारों का रेप्लिका (प्रतिकृतियां) बनाना पसंद है। उन्होंने पहले एक जीप प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसमें एक मोटरसाइकिल इंजन लगा हुआ था। उन्होंने रोल्स रॉयस से प्रेरित लोगो खुद बनाया है। फुटेज में कार में बड़े ग्रिल, एक विशाल बोनट, एक नया डिजाइन किया गया बम्पर, इंटीरियर में बदलाव, एलईडी डीआरएल और पेंट जॉब भी दिखाया गया है। इन मॉडिफिकेशन ने मारुति 800 को एक आकर्षक लुक वाली रोल्स रॉयस जैसी कार में बदल दिया।
हदीफ ने आगे कहा- कार का बोनट, जिस पर 'स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी' लिखा है। एक स्थानीय कलाकार द्वारा निर्मित किया गया था। कार के लुक को पूरी तरह से बदलने वाले इसे पूरे प्रोजेक्ट में उसे लगभग 45,000 रुपये का खर्च आया।