Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Dec, 2025 01:45 AM

क्रिकेट को आमतौर पर “जेंटलमैन गेम” कहा जाता है, जहां खेल भावना, अनुशासन और मनोरंजन का मेल देखने को मिलता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस छवि को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बांग्लादेश की एक लोकल क्रिकेट लीग...
नेशनल डेस्क: क्रिकेट को आमतौर पर “जेंटलमैन गेम” कहा जाता है, जहां खेल भावना, अनुशासन और मनोरंजन का मेल देखने को मिलता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस छवि को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बांग्लादेश की एक लोकल क्रिकेट लीग का है, जहां मुकाबला खिलाड़ियों के बीच नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच शुरू हो गया।
स्टेडियम में अचानक भड़की हिंसा
वायरल फुटेज में दिखता है कि मैच के दौरान दर्शकों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस होती है। देखते ही देखते माहौल इतना गर्म हो जाता है कि लोग आपस में भिड़ जाते हैं। लात-घूंसे चलने लगते हैं, कोई सामने वाले को पकड़कर जमीन पर गिराता है तो कोई थप्पड़ बरसाता नजर आता है। कुछ पलों में ही स्टेडियम का नजारा किसी सड़क की लड़ाई जैसा हो जाता है।
अफरा-तफरी में छूट गया मैच
वीडियो में कई लोग लड़ाई रोकने की कोशिश करते दिखते हैं, लेकिन गुस्से में भरे दर्शक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होते। मारपीट के बीच कई लोग अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आते हैं। ऐसा लगता है मानो मैदान पर चल रहा मैच पीछे छूट गया हो और असली मुकाबला स्टैंड में ही शुरू हो गया हो।
सोशल मीडिया पर लोगों के तंज
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ये क्रिकेट नहीं, फ्री फाइट लीग लग रही है।” वहीं किसी ने तंज कसते हुए कहा, “मैदान में खिलाड़ी खेल रहे हैं और स्टैंड में दर्शक।” कई लोगों ने इसे खेल भावना की खुली बेइज्जती बताया, जबकि कुछ ने लिखा, “टिकट क्रिकेट का था, लेकिन एंटरटेनमेंट WWE वाला मिल गया।”