Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Dec, 2025 02:07 AM

19 नवंबर 2023 की तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज भी एक दर्दनाक याद बनकर उभरी हुई है। इसी दिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने करोड़ों दिल तोड़े, लेकिन सबसे गहरा...
नेशनल डेस्क: 19 नवंबर 2023 की तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज भी एक दर्दनाक याद बनकर उभरी हुई है। इसी दिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने करोड़ों दिल तोड़े, लेकिन सबसे गहरा असर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर पड़ा। अब रोहित ने खुद स्वीकार किया है कि उस हार के बाद वह रिटायरमेंट तक का मन बना चुके थे।
‘उस वर्ल्ड कप के लिए मैंने सब कुछ झोंक दिया था’
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा ने उस कठिन दौर को याद करते हुए कहा, “हम सभी बेहद निराश थे। हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये हुआ कैसे। मेरे लिए यह निजी तौर पर बहुत मुश्किल समय था, क्योंकि उस वर्ल्ड कप के लिए मैंने पूरी जान लगा दी थी। सिर्फ टूर्नामेंट से कुछ महीने पहले नहीं, बल्कि 2022 में कप्तानी मिलने के बाद से ही।”
सपना टूटते ही खाली हो गया मन
रोहित ने बताया कि उनका एक ही सपना था- वर्ल्ड कप जीतना, चाहे वह टी20 हो या 2023 का वनडे वर्ल्ड कप। उन्होंने कहा, “जब यह सपना पूरा नहीं हुआ, तो मैं अंदर से टूट चुका था। मेरे शरीर में कोई एनर्जी नहीं बची थी। खुद को दोबारा संभालने और पहले जैसी स्थिति में आने में मुझे कई महीने लगे।”
‘एक समय लगा, अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहता’
‘हिटमैन’ ने खुलासा किया कि उस हार के बाद उनके मन में रिटायरमेंट के ख्याल आने लगे थे। रोहित ने कहा, “एक वक्त ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि अब मैं क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। उस एक लम्हे ने मेरी सारी ऊर्जा खींच ली थी और ऐसा महसूस हो रहा था कि मेरे अंदर कुछ भी बाकी नहीं बचा है।”
दर्द से इतिहास तक का सफर
हालांकि समय के साथ रोहित उस मानसिक झटके से बाहर आए. कुछ महीनों की जद्दोजहद के बाद जून 2024 में वही रोहित शर्मा, उसी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताकर इतिहास रचते नजर आए. यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उस टूटे हुए मन की सबसे बड़ी वापसी साबित हुई।