भारत में शुरू हुई Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड की डिलीवरी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Feb, 2024 04:29 PM

kinetic e luna electric moped delivery begin

Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड 7 फरवरी को भारत में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने 26 जनवरी को इसकी बुकिंग शुरू की थी। अब काइनेटिक ग्रीन ने इलेक्ट्रिक मोपेड की डिलीवरी शुरू कर दी है, जो दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, बिलासपुर, पुणे और भुवनेश्वर समेत कई शहरों में...

ऑटो डेस्क. Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड 7 फरवरी को भारत में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने 26 जनवरी को इसकी बुकिंग शुरू की थी। अब काइनेटिक ग्रीन ने इलेक्ट्रिक मोपेड की डिलीवरी शुरू कर दी है, जो दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, बिलासपुर, पुणे और भुवनेश्वर समेत कई शहरों में शुरू हो चुकी है। 


कीमत और कलर ऑप्शन

PunjabKesari
Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड दो वेरिएंट X1 और X2 में लाया गया है। Kinetic E-Luna X1 की कीमत 69,990 रुपये और X2 की कीमत 74,990 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। यह इलेक्ट्रिक मोपेड Mulberry Red, Ocean Blue, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड में 2kWh बैटरी पैक के साथ 1.2kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 km तक होगी और इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर की सुविधा भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!