98 लाख रुपये में लॉन्च हुई नई बीएमडब्ल्यू एम2

Edited By Radhika,Updated: 08 Jun, 2023 02:07 PM

new bmw m2 launched at rs 98 lakh

बीएमडब्ल्यू ने भारत में सेकेंड जेनरेशन एम2 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 98 लाख रुपये से शुरू होती है। स्पोर्ट्स कूपे को स्टैंडर्ड के तौर पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू ने भारत में सेकेंड जेनरेशन एम2 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 98 लाख रुपये से शुरू होती है। स्पोर्ट्स कूपे को स्टैंडर्ड के तौर पर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। नई बीएमडब्ल्यू एम2 को सीबीयू रूट के जरिए भारत में इंपोर्ट किया जाएगा और इसे सीमित संख्या में पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

भारत-स्पेक बीएमडब्ल्यू एम2 कई स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे- कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, एम सीट बेल्ट, हाई बीम असिस्ट के साथ अडैप्टिव एलईडी हेडलैंप, हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, बीएमडब्ल्यू कनेक्टेड पैकेज, वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी।  

सेकंड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एम2 में 3.0-लीटर स्ट्रेट इंजन दिया गया है। यह इंजन  460hp और 550Nm बनाता है। स्टैंडर्ड तौर इसे ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। कंपनी का दावा है कि नई एम2 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.1 सेकेंड में हासिल कर सकती है और टॉप स्पीड 250 किमी की है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!