सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का सफल समापन, बिगरॉक मोटरस्पोर्ट ने सीज़न में कायम किया दबदबा

Edited By Radhika,Updated: 26 Feb, 2024 06:20 PM

successful completion of ceat indian supercross racing league

बैंगलोर में एक रोमांचक ग्रैंड फिनाले के साथ सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का समापन हो गया है। स्टार टीम बिगरॉक मोटरस्पोर्ट ने सीज़न में अपना दबदबा कायम किया। इसी के साथ- साथ कई श्रेणियों में टॉप पोज़िशन हासिल की है।

 

ऑटो डेस्क:  बैंगलोर में एक रोमांचक ग्रैंड फिनाले के साथ सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का समापन हो गया है। स्टार टीम बिगरॉक मोटरस्पोर्ट ने सीज़न में अपना दबदबा कायम किया। इसी के साथ- साथ कई श्रेणियों में टॉप पोज़िशन हासिल की है। स्टार एथलीट मैट मॉस ने कावासाकी की सवारी करते हुए 450सीसी अंतरराष्ट्रीय रेस में पहला स्थान हासिल किया और एक सच्चे सुपरक्रॉस चैंपियन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की।

PunjabKesari

बैंगलोर में ग्रैंड फिनाले में 8000 से अधिक दर्शकों की भीड़ रही थी। इस के साथ एक नया रिकॉर्ड बना। रेसिंग का यह शानदार इवेंट उम्मीदों से बढ़कर रहा, जिसने दर्शकों को हाई-स्पीड एक्शन, जांबाज खिलाड़ियों के साहसी कारनामों और रोमांचक फिनिश से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस इवेंट ने भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में एक नए अध्याय की शुरुआत की, जिसमें दुनिया भर से रेसिंग उत्साही,  खास मेहमानों और  शीर्ष पायदान के राइडर्स एक साथ खड़ा किया।

PunjabKesari

सीज़न की सफलता के बारे में टिप्पणी करते हुए लिलेरिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और सिएट आईएसआरएल के को-फाउंडर श्री वीर पटेल ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, ‘‘बैंगलोर में ग्रैंड फिनाले हमारी उम्मीदों से बढ़कर रहा है और इस इवेंट ने दूसरे सीज़न को और भी अधिक रोमांचक बनाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म तैयार किया है। दुनिया में किसी भी सुपरक्रॉस इवेंट के लिए लोगों की सबसे अधिक मौजूदगी के साथ हमने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह एक ऐसे सपने के साकार होने के समान है, जिसे हम सबने सामूहिक तौर पर देखा था। यह सब देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि एफएमएसआई, एफआईएम, रेसिंग टीमों और सभी भागीदारों के समर्थन से हम भारत को दुनिया में सुपरक्रॉस का केंद्र बिंदु बनाएंगे। सिएट आईएसआरएल की ओर से, हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बधाई देते हैं, जिससे उद्घाटन सत्र को यह शानदार कामयाबी मिली और दरअसल यह हमारे सामूहिक विजन का ही प्रमाण है।’

 

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!