13 लाख में लॉन्च हुआ Toyota Rumion G AT वेरिएंट

Edited By Radhika,Updated: 29 Apr, 2024 05:48 PM

toyota rumion g at variant launched for rs 13 lakh

टोयोटा ने Toyota Rumion G AT वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह नया मिड स्पेक ऑटोमेटिक वेरिएंट है। रुमियन जी एटी की कीमत 13 लाख रुपये है, जो मैनुअल वेरिएंट के कंपेरिज़न में 1.40 लाख महंगा बनाती है। ग्राहक इसे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक करवा सकते...

ऑटो डेस्क: टोयोटा ने Toyota Rumion G AT वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह नया मिड स्पेक ऑटोमेटिक वेरिएंट है। रुमियन जी एटी की कीमत 13 लाख रुपये है, जो मैनुअल वेरिएंट के कंपेरिज़न में 1.40 लाख महंगा बनाती है। ग्राहक इसे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक करवा सकते हैं।

PunjabKesari

फीचर्स- 

इसके बेस एस ट्रिम की तुलना में, जी ट्रिम में दो-टोन अलॉय व्हील, डुअल-टोन सीट फैब्रिक, कीलेस एंट्री और गो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, फ्रंट फॉग जैसी किट शामिल हैं।

पावरट्रेन- 

हुड के तहत, टोयोटा रुमियन में 103hp, 137Nm, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। सीएनजी-स्पेक में, समान इंजन 88hp और 121.5 Nm देता है, और केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिलता है।

PunjabKesari

प्राइज़- 

रुमियन तीन ट्रिम्स - एस, जी और वी  में उपलब्ध है।  इस नवीनतम अपडेट के साथ, ऑटो गियरबॉक्स विकल्प पूरी रेंज में उपलब्ध है। G AT की कीमत S AT से 1.06 लाख रुपये अधिक है, और टॉप-स्पेक V AT से 73,000 रुपये कम है। रूमियन एमपीवी का मुकाबला मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और किआ कैरेंस से है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!