Edited By Radhika,Updated: 13 Sep, 2023 05:47 PM

यामहा इंडिया ने हाल ही में स्पेशल मोटो जीपी एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी की ओर खासतौर पर इन्हें मोटोजीपी के लिए तैयार किया गया है।
ऑटो डेस्क: यामहा इंडिया ने हाल ही में स्पेशल मोटो जीपी एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी की ओर खासतौर पर इन्हें मोटोजीपी के लिए तैयार किया गया है। नए पेश किए गए एडिशन में वाईजेडएफ आर15एम, एमटी-15 बाइक्स, जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर शामिल है।
कंपनी द्वारा इन बाइक्स को मोटो जीपी लुक में डिजाइन किया गया है। कंपनी की ओर से सिर्फ कुछ यूनिट्स में ही इस एडिशन को दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक के टैंक, साइड पैनल, पहियों आदि पर रेसिंग बाइक की तरह आउटलाइन दी है। कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा इसमें कोई अन्य बदलाव नही किए गए हैं। उम्मीद है कि यह बाइक सितंबर के तीसरे हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध होगी।