यामाहा ने मोटो जीपी के लिए स्पेशली लॉन्च की 3 नई बाइक्स

Edited By Updated: 13 Sep, 2023 05:47 PM

yamaha launches 3 new bikes specially for moto gp

यामहा इंडिया ने हाल ही में स्पेशल मोटो जीपी एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी की ओर खासतौर पर इन्हें मोटोजीपी के लिए तैयार किया गया है।

ऑटो डेस्क: यामहा इंडिया ने हाल ही में स्पेशल मोटो जीपी एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी की ओर खासतौर पर इन्हें मोटोजीपी के लिए तैयार किया गया है। नए पेश किए गए एडिशन में वाईजेडएफ आर15एम, एमटी-15 बाइक्स, जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर शामिल है।

कंपनी द्वारा इन बाइक्स को मोटो जीपी लुक में डिजाइन किया गया है। कंपनी की ओर से सिर्फ कुछ यूनिट्स में ही इस एडिशन को दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक के टैंक, साइड पैनल, पहियों आदि पर रेसिंग बाइक की तरह आउटलाइन दी है। कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा इसमें कोई अन्य बदलाव नही किए गए हैं। उम्मीद है कि यह बाइक सितंबर के तीसरे हफ्ते से सेल के लिए उपलब्ध होगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!