Yamaha MT-15 को टक्कर देने आ गई नई KTM 160 Duke, बस इतनी है कीमत

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 05:49 PM

new ktm 160 duke launched priced at rs 1 79 lakh

ऑस्ट्रियाई कंपनी KTM ने भारतीय बाजार में अपनी 160 Duke का टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत इसका 5-इंच का टीएफटी (TFT) डिस्प्ले है, जो आमतौर पर महंगी 390 ड्यूक में देखने को मिलता है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha MT-15 V2...

ऑटो डेस्क: ऑस्ट्रियाई कंपनी KTM ने भारतीय बाजार में अपनी 160 Duke का टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत इसका 5-इंच का टीएफटी (TFT) डिस्प्ले है, जो आमतौर पर महंगी 390 ड्यूक में देखने को मिलता है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha MT-15 V2 से है।

PunjabKesari

क्यों खास है नई KTM 160 Duke?

नई KTM 160 Duke में नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले बॉन्डेड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा है, जो दिन की तेज रोशनी में भी स्पष्ट दिखाई देता है। इसमें स्पीड, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और 'डिस्टेंस टू एम्प्टी' (DTE) जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए हैंडल पर 4-वे स्विच गियर दिया गया है।

इंजन

इस बाइक में 164.2cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 19 PS की पावर और 15.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यामाहा MT-15 (18.4 PS) की तुलना में ये इंजन ज्यादा दमदार है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो स्मूथ राइडिंग का अनुभव कराता है।

PunjabKesari

मिलेंगे ये एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

केटीएम ने इस एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक में हाई-एंड सस्पेंशन और ब्रेकिंग का इस्तेमाल किया है। इसमें WP USD फ्रंट फोर्क्स, WP एपेक्स मोनोशॉक और सुपरमोटो एबीएस (Supermoto ABS) जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो राइडर को ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों जगह बेहतर कंट्रोल प्रदान करते हैं।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!