‘नॉमिनी’ या ‘बेनिफिशियरी’ कौन है असली उत्तराधिकारी?

Edited By ,Updated: 12 Apr, 2024 05:26 AM

who is the real heir  nominee or beneficiary

जब  भी आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं, किसी निवेश योजना में निवेश करते हैं या अपना जीवन बीमा करवाते हैं तो बैंक या बीमा कंपनी आपसे यह अवश्य पूछती है कि आपका नॉमिनी कौन होगा? आप उसी व्यक्ति को अपना नॉमिनी बनाते हैं जिसे आप चाहते हैं कि आपकी...

जब  भी आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं, किसी निवेश योजना में निवेश करते हैं या अपना जीवन बीमा करवाते हैं तो बैंक या बीमा कंपनी आपसे यह अवश्य पूछती है कि आपका नॉमिनी कौन होगा? आप उसी व्यक्ति को अपना नॉमिनी बनाते हैं जिसे आप चाहते हैं कि आपकी मृत्यु के बाद वह राशि उसे मिले। परंतु क्या कानून के हिसाब से नॉमिनी को ही वह राशि मिलती है? क्या नॉमिनी ही आपके बाद आपकी राशि का उत्तराधिकारी बन सकता है? इसका जवाब है ‘नहीं’। कानूनी भाषा में नॉमिनी का मतलब उत्तराधिकारी नहीं होता। नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जिसे आप अपनी मृत्यु के बाद आपकी राशि की देखभाल करने के लिए मनोनीत करते हैं। परंतु ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि नॉमिनी असली उत्तराधिकारी नहीं होता।

बैंक खातों में हमारी जमा पूंजी, शेयर मार्कीट या म्यूचुअल फंड में निवेश, बीमा की राशि या अन्य किसी भी तरह का निवेश हो तो हमारी मृत्यु के बाद उसका नॉमिनी ही उसका उत्तराधिकारी बने यह बात कानूनी रूप से सही नहीं है। असली उत्तराधिकारी वह व्यक्ति होता है जो इस राशि का ‘बेनिफिशियरी’ यानी लाभार्थी हो। ऐसे में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके द्वारा नामित नॉमिनी को मृत व्यक्ति की राशि मिलती तो जरूर है परंतु वह नॉमिनी उस राशि का इस्तेमाल नहीं कर सकता। वह केवल उस राशि की देखभाल कर सकता, वह भी तब तक जब तक उस राशि का लाभार्थी उस पर अपना दावा न करे। ऐसे में भारत के कानून काफी स्पष्ट हैं कि किसी की मृत्यु के बाद, उसके धर्म के अनुसार, उस पर उत्तराधिकारी क़ानून की धाराओं के तहत ही उत्तराधिकारी तय किया जाता है। 

मिसाल के तौर पर, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 की धारा 8 के तहत किसी भी पुरुष की मृत्यु के बाद प्रथम श्रेणी के उत्तराधिकारी, उस पुरुष की पत्नी, बच्चे और मां के बीच पूरी जायदाद व जमा पूंजी बंटेगी। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि किसी की मृत्यु के बाद उसकी जमा पूंजी पर उसके नॉमिनी का हक नहीं होता, बल्कि उसके असली उत्तराधिकारियों का ही हक होता है। यदि उसका नॉमिनी भी इसी श्रेणी में आता हो, तो भी वह उस जमा पूंजी का संपूर्ण उत्तराधिकारी नहीं हो सकता। जब भी किसी की मृत्यु होती है और उसका नॉमिनी बैंक या बीमा कंपनी के पास मृत व्यक्ति के पैसे का दावा करने जाते हैं तो बैंक या बीमा कंपनी उनसे कोर्ट द्वारा दिए गए उत्तराधिकार प्रमाणपत्र की मांग करता है। बिना इस प्रमाणपत्र के कोई भी बैंक या बीमा कंपनी यह राशि किसी को भी नहीं देती। 

इससे यह बात तो स्पष्ट है कि नॉमिनी नहीं बल्कि बेनिफिशियरी (लाभार्थी) ही असली उत्तराधिकारी होता है। परंतु कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि नॉमिनी ही बेनिफिशियरी होता है। इसलिए आप जब भी अपनी जमा पूंजी के लिए किसी को नॉमिनी बनाएं तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आप सोच समझ कर ही ऐसा निर्णय ले रहे हैं। क्योंकि ऐसे कई कोर्ट केस सामने आए हैं जहां नॉमिनी और बेनिफिशियरी के बीच विवाद हुए हैं। बेनिफिशियरी को नॉमिनी से अपने हक का पैसा निकलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसा कोई अपवाद है कि जहां नॉमिनी को ही लाभार्थी मान लिया जाए? बीमा कानून (संशोधन) अधिनियम, 2015 के तहत धारा 39(7) को जोड़ा गया।

इस धारा के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए जहां अपने ही जीवन पर बीमा पालिसी का धारक अपने माता-पिता या अपने पति या अपनी पत्नी या अपने बच्चों या अपने पति या अपनी पत्नी और बच्चों या उनमें से किसी को नाम निर्देशित करता है वहां नाम निर्देशिती बीमाकत्र्ता द्वारा उपधारा (6) के अधीन उसे या उनको संदेय रकम के फायदा पाने का हकदार होगा या होंगे। यह नियम केवल बीमा स्कीम में ही लागू होगा अन्य किसी भी वित्तीय योजना पर नहीं। इसके साथ इस पूरे मामले में एक अपवाद और भी है, वह है आपकी वसीयत। आपकी वसीयत या ‘विल’ को ही आपकी अंतिम इच्छा माना जाता है। इसमें आप अपने जीवन में कमाई तमाम पूंजी व जायदाद का जिक्र करते हैं। इसमें आप अपनी मृत्यु के पश्चात, अपनी इच्छा अनुसार अपनी संपत्ति को जिसे चाहें दे सकते हैं। 

यदि आप अपनी वसीयत में ही यह बात स्पष्ट कर दें कि जहां-जहां आपने जिस-जिस व्यक्ति को जमा पूंजी का नॉमिनी बनाया हुआ है वही उस पूंजी का लाभार्थी भी हो तो इसमें किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं उठ सकता। भारत के कानून के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की वसीयत है तो उसे ही उसकी अंतिम इच्छा मान कर बंटवारा किया जाएगा। यदि किसी की कोई वसीयत न हो, तो उसी स्थिति में उत्तराधिकार अधिनियम लागू होगा। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आप अपने प्रियजनों को अपनी इच्छा अनुसार अपनी कमाई पूंजी अपनी मृत्यु के बाद बांटें तो अपने जीवन काल में ही अपनी वसीयत को सोच समझ कर लिख दें। वसीयत के गवाह भी किसी ऐसे व्यक्ति को बनाएं जो आपके द्वारा इंगित लाभाॢथयों को स्वीकार्य हों।

हर परिवार में घर के मुखिया की मृत्यु के बाद ही पूंजी और जायदाद को लेकर विवाद होते हैं। परंतु यदि किसी ने सही समय पर उचित बंटवारा किया हो और उसे अपनी वसीयत में लिख दिया हो तो ऐसे में इस तरह के विवाद नहीं होते। इसलिए सही उत्तराधिकारी को ही चुनें और सही समय पर ही अपनी वसीयत करें। -रजनीश कपूर

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!