अगले 5 सालों में रेलवे में 10 लाख नए रोजगार होंगे सृजितः गोयल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Oct, 2017 05:41 PM

10 lakh new jobs will be created in the next 5 years  goyal

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे अगले पांच साल में 150 अरब डालर से अधिक के निवेश की योजना बना रही है। इससे 10 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे। अगस्त में रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले गोयल ने कहा कि वह रेलवे को नई दिशा देने की कोशिश...

मुंबईः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे अगले पांच साल में 150 अरब डालर से अधिक के निवेश की योजना बना रही है। इससे 10 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे। अगस्त में रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले गोयल ने कहा कि वह रेलवे को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल में रेलवे अकेले 150 अरब डालर से अधिक निवेश करेगी और अगर इसे रोजगार में वृद्धि के रूप में देखे तो केवल इस क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे।’ 

गोयल ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे सरकार के सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के एजेंडे को आक्रमक तरीके से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।  उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर जोर से स्थानीय विनिर्माण केा बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है।  गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय रेल लाइन के पूर्ण रूप से विद्युतीकरण के काम को चार साल में ही पूरा करने पर ध्यान दे रही जबकि पूर्व योजना के मुताबिक इसे 10 साल में पूरा किया जाना था। इससे घाटे में चल रही रेलवे को अपनी लागत में करीब 30 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण पहल से रेलवे को ईंधन बिल में सालाना करीब 10,000 करोड़ रुपए की बचत में मदद मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!