एग्जिट पोल के नतीजों से महज 1 मिनट में निवेशकों को हुआ 3.18 लाख करोड़ का लाभ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 May, 2019 12:43 PM

3 18 lakh crore gain in investors in just 1 minute due to exit poll results

एग्जिट पोल के नतीजे मोदी सरकार के पक्ष में आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही निवेशकों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। कारोबार शुरू होने के महज 60 सेकेंड के भीतर ही बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण

बिजनेस डेस्कः एग्जिट पोल के नतीजे मोदी सरकार के पक्ष में आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही निवेशकों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। कारोबार शुरू होने के महज 60 सेकेंड के भीतर ही बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.18 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 1,49,76,896 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

PunjabKesari

शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,46,58,710 करोड़ रुपए के आसपास था। इसके साथ ही, तीन सत्रों में सोमवार तक घरेलू कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 5.39 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। सोमवार को रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो सप्ताह के उच्च स्तर 69.39 पर पहुंच गया। टाइम्स नाउ-वीएमआर ने बीजेपी गठबंधन को 306 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है जबकि बहुमत के लिए 272 सीटों की ही जरूरत है। रिपब्लिक-सी वोटर ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंध को 287 सीटें, जबकि न्यूज़ नेशन ने एनडीए को 223-290 सीटें मिलने की संभावना जताई है।

PunjabKesari

बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे 
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज के सीएमडी मोतीलाल ओसवाल ने कहा, ‘एग्जिट पोल के नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर हैं। अगले कुछ दिनों में बाजार में 2-3 फीसदी की तेजी दर्ज की जाएगी। मैं इन स्तरों को लेकर बेहद आशान्वित हूं। निवेशकों को शेयर में निवेश बढ़ाना चाहिए’ सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 962 अंक या 2.53 फीसदी चढ़कर 38,892.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 287 अंक या 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 11,648.70 पर कारोबार कर रहा था।

PunjabKesari

बीजेपी को अकेले बहुमत तो और बढ़ेगा बाजार 
एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के रिटेल रिसर्च के हेड दीपक जसानी ने कहा, ‘अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए को काफी बढ़त के साथ जीत की संभावना जताई गई है। अगर बीजेपी अपने दम पर बहुमत पा जाती है तो बाजार में और तेजी आएगी।’

23 मई तक भारी निवेश की उम्मीद 
विश्लेषकों का कहना है कि 23 मई तक निफ्टी 11,700 के स्तर को छू सकता है लेकिन निफ्टी इस स्तर को बरकरार रख पाएगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलता है या नहीं। कोटक सिक्यॉरिटीज में फंडामेंटल रिसर्च के हेड रूसमिक ओझा ने कहा कि संस्थागत निवेशक काफी मात्रा में पूंजी के साथ बाजार में निवेश के अच्छे मौके का इंतजार कर रहे हैं। एचएनआई और अल्ट्रा-एचएनआई 23 मई तक शेयर बाजार में भारी निवेश कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!