बाजार में धड़ल्ले से चल रहे 50 और 200 के नकली नोट, RBI ने किया अलर्ट, ऐसे करें पहचान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Feb, 2021 06:10 PM

50 and 200 counterfeit notes running in the market

बाजार में धड़ल्ले से 50-200 रुपए के नकली नोट चल रहे है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को जागरूक करने के लिए आगे आई है। उन्होंने नकली नोटों की पहचान बताई है। आरबीआई के मुताबिक कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है

बिजनेस डेस्कः बाजार में धड़ल्ले से 50-200 रुपए के नकली नोट चल रहे है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को जागरूक करने के लिए आगे आई है। उन्होंने नकली नोटों की पहचान बताई है। आरबीआई के मुताबिक कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जालसाजों ने अब बड़े Currency note के बजाय छोटे नोटों के साथ खिलवाड़ शुरू किया है यानि वे छोटी करंसी के नकली नोट बाजार में फैला रहे हैं। RBI ने लोगों को नकली नोट के इस्तेमाल के लिए सतर्क किया है। साथ ही असली और नकली नोट की पहचान करना भी बताया है। 

PunjabKesari

दरअसल आरबीआई वित्तीय जागरूकता सप्ताह (Financial Awareness Week) बना रही है। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक लक्ष्मीकांत राव ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगर बैंक की सेवा से खुश नहीं है या किसी तरह की समस्या है तो शिकायत कर सकते हैं। राव ने कहा कि रिजर्व बैंक किसी भी संस्था के खिलाफ लोकपाल की शिकायत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने जागरूकता सप्ताह समारोह में करेंसी के असली और नकली के पहचान के बारे में बताया। 

PunjabKesari

रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेंजर बी महेश ने एक कार्यक्रम में कहा कि मार्च-अप्रैल के बाद सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नए नोट आ चुके हैं। फिलहाल 100, 10 और 5 के नए और पुराने दोनों नोट मार्केट में चल रहे हैं। गौरतलब है कि आरबीआई ने 2019 में 100 रुपए के नए नोट जारी किया। तब साफ कहा कि पहले सौ रुपए की करेंसी भी चलती रहेगी।

ऐसे करें नोट की पहचान

  • 50 रुपए के असली नोट में Front में मूल्य वर्ग में 50 के साथ आर-पार मिलान कीजिए
  • देवनागरी में 50 लिखा है
  • बीच में महात्मा गांधी की फोटो है
  • माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘50’ लिखा है
  • demetalised security thread है जिस पर ‘भारत’ और RBI दर्ज है
  • दाईं ओर अशोक Ashoka Pillar emblem है
  • इलेक्‍ट्रोटाइप (50) वॉटरमार्क है
  • नंबर पैनल ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाईं तरफ छोटे से बढ़ते आकार में लिखे होते हैं

PunjabKesari

Reverse में ऐसे पहचानें नोट

  • 50 रुपए के नोट में पीछे की तरफ छपने वाला साल, स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन, Language पैनल और आकार 66*135 mm होता है। जबकि 200 रुपए के नोट में लगभग सभी चीजें वहीं होती हैं।
  • इसमें नोट तिरछा करने पर हरे रंग का धागा नीले रंग में दिखाई देता है।
  • आम जनता यहां कर सकती है शिकायत
  • अगर बैकिंग सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं या फिर बैंक से जुड़ी कोई समस्या है, तो complaint before the Lokpal के बारे में जानना जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शिकायत दर्ज करने के लिए https://cms.rbi.org.in लिंक दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!