बंद हो रहा है आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक, 26 जुलाई से लेन-देन नहीं होंगे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jul, 2019 04:39 PM

aditya birla idea payment bank is going down transactions will not happen

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक 17 महीने बाद ही बंद हो रहा है। पिछले साल 22 फरवरी को संचालन शुरू हुआ था। प्रबंधन ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि अपेक्षित कामयाबी नहीं मिलने की वजह से बिजनेस को आगे बढ़ाना संभव नहीं है।

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक 17 महीने बाद ही बंद हो रहा है। पिछले साल 22 फरवरी को संचालन शुरू हुआ था। प्रबंधन ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि अपेक्षित कामयाबी नहीं मिलने की वजह से बिजनेस को आगे बढ़ाना संभव नहीं है। ग्राहकों से कहा है कि अपने खाते में जमा रकम 26 जुलाई से पहले ट्रांसफर कर लें। कस्टमर ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग या फिर नजदीकी बैंकिंग पॉइंट पर जाकर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को उनकी जमा राशि लौटाने के पूरे प्रबंध किए गए हैं। 

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक आदित्य बिड़ला नुवो और आइडिया सेलुलर का संयुक्त उपक्रम है। अगस्त 2015 में इसे मिलाकर 11 आवेदकों को आरबीआई से पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला था। रेग्युलेटरी शर्तें पूरी करने के लिए 18 महीने का वक्त दिया गया था। बाद में 7 आवेदकों को पेमेंट बैंक लॉन्च करने के लिए फाइनल लाइसेंस मिला था।

अप्रैल 2016 में आइडिया सेलुलर ने सब्सिडियरी आइडिया मोबाइल कॉमर्स सर्विसेज को पेमेंट बैंक में मर्ज कर आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक नाम दिया था। इसमें आदित्य बिड़ला नुवो की 51% हिस्सेदारी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!