आसमान छूने लगे Air Fare, 5000 से 25,000 तक पहुंचा किराया, यात्रियों की जेब पर बढ़ा बोझ

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 01:49 PM

airfares skyrocket rising from rs 5 000 to rs 25 000

त्योहारों के मौसम में लखनऊ से उड़ानों के दाम आसमान छूने लगे हैं। दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस ने हवाई किराए में 3–5 गुना तक वृद्धि कर दी है। सामान्य दिनों में लखनऊ-मुंबई का टिकट ₹4–5 हजार में मिलता था, वहीं...

बिजनेस डेस्कः त्योहारों के मौसम में लखनऊ से उड़ानों के दाम आसमान छूने लगे हैं। दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस ने हवाई किराए में 3–5 गुना तक वृद्धि कर दी है। सामान्य दिनों में लखनऊ-मुंबई का टिकट ₹4–5 हजार में मिलता था, वहीं अब ₹25,000 तक पहुंच गया है। इसी तरह लखनऊ-दिल्ली और लखनऊ-बेंगलुरु रूट पर भी टिकटों के दाम तीन गुना बढ़ गए हैं।

एविएशन विशेषज्ञ बताते हैं कि यह तेजी मुख्य रूप से “डायनामिक प्राइसिंग” और बढ़ती मांग के कारण है। त्योहारों में ट्रेन की सीटें भर जाने से यात्री मजबूरी में हवाई यात्रा चुन रहे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर अधिकांश उड़ानों में सीटें लगभग भर चुकी हैं, जिससे बचे हुए टिकट महंगे हो गए हैं।

ट्रैवल वेबसाइटों पर लखनऊ से उड़ानों की खोज में 60% से अधिक वृद्धि देखी जा रही है। चार सदस्यीय परिवार के लिए लखनऊ-मुंबई यात्रा का खर्च अब लगभग ₹1 लाख तक पहुंच गया है। यात्रियों और उपभोक्ता संगठनों ने केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से किराए पर नियंत्रण की मांग की है ताकि आम नागरिक भी त्योहारों में यात्रा कर सकें।

दिल्ली और बेंगलुरु रूट पर भी भारी असर

  • लखनऊ से दिल्ली की उड़ानों का किराया भी त्योहारों के कारण काफी बढ़ गया है।
  • सामान्य दिनों में 2,500–3,000 रुपए में मिलने वाले टिकट अब बढ़कर ₹22,165 रुपए तक पहुंच गए हैं।
  • वहीं, लखनऊ-बेंगलुरु रूट पर टिकट का दाम अब ₹16,000 से ₹22,000 के बीच हो गया है।

एयरलाइंस का कहना है कि टिकट की कीमतें पूरी तरह स्वचालित प्रणाली के तहत तय होती हैं और यह मांग और आपूर्ति के आधार पर बढ़ती हैं। इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि त्योहारों के समय उड़ानों की मांग सामान्य से तीन गुना बढ़ जाती है।

हालांकि ऊंचे किराए ने मध्यमवर्गीय यात्रियों को हतोत्साहित किया है और कई यात्री टिकट रद्द कर रहे हैं। कुछ एयरलाइंस अतिरिक्त उड़ानों पर विचार कर रही हैं, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अतिरिक्त उड़ानें तभी कारगर होंगी जब सरकार एयरलाइंस को स्लॉट और परमिशन तुरंत उपलब्ध कराए।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!