एयरटेल बोर्ड ने शेयरधारकों से राइट्स इश्यू के बचे हिस्से की राशि की अंतिम मांग को मंजूरी दी

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 03:05 PM

airtel board approves final call for remaining amount of rights issue

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने ‘राइट्स इश्यू' के बचे हुए 15,700 करोड़ रुपए के आंशिक रूप से चुकता 39.2 करोड़ शेयर के लिए संबंधित शेयरधारकों से राशि मांगे जाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि प्रति शेयर 401.25 रुपए है। इसका मतलब है कि जिन...

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने ‘राइट्स इश्यू' के बचे हुए 15,700 करोड़ रुपए के आंशिक रूप से चुकता 39.2 करोड़ शेयर के लिए संबंधित शेयरधारकों से राशि मांगे जाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि प्रति शेयर 401.25 रुपए है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास आंशिक रूप से चुकता शेयर हैं, उन्हें अब 401.25 रुपए प्रति शेयर एक बार में जमा करना होगा। 

कंपनी ने कहा कि आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से उधारों (संचित ब्याज सहित) के पूर्व-भुगतान/पुनर्भुगतान और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके साथ, कंपनी के भारत में परिचालन से उत्पन्न होने वाली नकदी के कारण, दूरसंचार विभाग की देनदारियों तथा वित्त पट्टे के दायित्वों को छोड़कर, निकट भविष्य में कंपनी के भारत में परिचालन प्रभावी रूप से शुद्ध रूप से ऋण-मुक्त होने की उम्मीद है। इससे दूरसंचार कंपनी का बहीखाता मजबूत होगा।

एयरटेल ने बृहस्पतिवार शाम शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 सितंबर 2021 के प्रस्ताव पत्र के अनुसार कंपनी द्वारा ‘राइट्स बेसिस' पर जारी किए गए पांच रुपए अंकित मूल्य (1.25 रुपए प्रति शेयर का भुगतान मूल्य) के 3,92,287,662 आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर 401.25 रुपए प्रति शेयर (397.50 रुपए के प्रीमियम सहित) की पहली एवं अंतिम मांग को मंजूरी दे दी है।'' 

निदेशक मंडल ने आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयर के उन धारकों का निर्धारण करने के लिए छह फरवरी, 2026 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है। संबंधित शेयरधारकों को मांग अनुरोध के मुताबिक भुगतान करना होगा। भुगतान अवधि दो मार्च 2026 को शुरू होगी और 16 मार्च 2026 को समाप्त होगी। कंपनी ने कहा कि शेयर बाजारों पर कंपनी के आंशिक रूप से चुकता शेयर का कारोबार छह फरवरी 2026 से निलंबित कर दिया जाएगा। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!