सिर्फ 2 घंटे में सब्जी-फल और ग्रॉसरी डिलीवर करेगा Amazon फ्रेश स्टोर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 23 Aug, 2019 11:58 AM

amazon fresh store will deliver vegetable fruit and grocery in just 2 hours

ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है जिसके तहत आपके ऑनलाइन ग्रॉसरी ऑर्डर करने के सिर्फ दो घंटे में ही डिलीवरी हो जाएगी। अमेजन इंडिया ने बेंगलुरु में दो घंटे में डिलीवरी देने वाला अमेजन फ्रेश स्टोर लॉन्च किया है।

बिजनेस डेस्कः ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है जिसके तहत आपके ऑनलाइन ग्रॉसरी ऑर्डर करने के सिर्फ दो घंटे में ही डिलीवरी हो जाएगी। अमेजन इंडिया ने बेंगलुरु में दो घंटे में डिलीवरी देने वाला अमेजन फ्रेश स्टोर लॉन्च किया है।
PunjabKesari
नहीं लगेगा डिलीवरी चार्ज
इसके जरिए लोग अमेजन डॉट इन पर रोज़मर्रा की जरूरतों का सामान ऑर्डर कर सकेंगे। यह प्रोग्राम प्राइम नाऊ के तहत संचालित होगा और इसमें सुबह 6 बजे से रात के 12 बजे तक सब्जी, फल, ग्रॉसरी जैसे उत्पादों की डिलीवरी होगी। प्राइम मेंबर्स को सिर्फ 49 रुपए में 2 घंटे की डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अगर आप 600 रुपए से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। अगर इससे कम की खरीददारी करते हैं तो 29 रुपए अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज लगेगा।
PunjabKesari
हजारों प्रोडक्ट्स की रेंज उपलब्ध
अभी यह सेवा सिर्फ बेंगलुरू में शुरू की जाएगी उसके बाद धीरे-धीरे इसे अन्य शहरों के ग्राहकों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। अमेजन फ्रेश से ग्राहक फल व सब्जियों, डेयरी, चिकन आइस-क्रीम के साथ स्टेपल, पैकेज्ड, पर्सनल केयर और होमकेयर के 5,000 उत्पादों की रेंज में से ऑर्डर कर सकते हैं।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!