भारत में Apple की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड, iPhone की मांग में जबरदस्त उछाल

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 06:06 PM

apple s sales in india set new record tremendous jump in demand for iphone

वित्त वर्ष 2024-25 में एप्पल (Apple) की भारत में बिक्री 9 अरब डॉलर (करीब ₹75,000 करोड़) के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई। यह दर्शाता है कि देश में एप्पल के डिवाइस की मांग बढ़ रही है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 13% ज्यादा है। आईफोन की सबसे ज्यादा मांग...

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2024-25 में एप्पल (Apple) की भारत में बिक्री 9 अरब डॉलर (करीब ₹75,000 करोड़) के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई। यह दर्शाता है कि देश में एप्पल के डिवाइस की मांग बढ़ रही है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 13% ज्यादा है। आईफोन की सबसे ज्यादा मांग रही, जबकि मैकबुक और अन्य डिवाइस की बिक्री में भी तेजी दर्ज हुई।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह उछाल ऐसे समय आया है जब वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की बिक्री धीमी हो रही है। भारत अभी एप्पल की कुल कमाई का छोटा हिस्सा है लेकिन कंपनी यहां आक्रामक तरीके से निवेश कर रही है।

हाल ही में बैंगलोर और पुणे में नए स्टोर खोले गए हैं और जल्द ही मुंबई व नोएडा में भी रिटेल स्टोर शुरू होंगे। कंपनी भारत को चीन के विकल्प के रूप में बड़ा बाजार मान रही है और यहां मैन्युफैक्चरिंग भी तेज़ी से बढ़ा रही है। हर पांच में से एक आईफोन अब भारत में बन रहा है।

एप्पल के सीईओ टिम कुक कई बार कह चुके हैं कि भारत कंपनी के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ते बाजारों में शामिल है।

भारत में iPhone की कीमत

भारत में आईफोन की कीमतें काफी ज्यादा हैं। जैसे आईफोन16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जबकि अमेरिका में यह 799 डॉलर (करीब ₹70,000) है। कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए स्टूडेंट डिस्काउंट, ट्रेड-इन ऑफर और बैंक ऑफर्स जैसे उपाय किए हैं। इससे बिक्री को बढ़ावा मिला है।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!