Edited By Mansa Devi,Updated: 17 Dec, 2025 02:39 PM

राजस्थान में बड़ा हादसा हो गया। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिकअप में आग गए गई। इसमें 3 लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप एक दूसरे वाहन से टकरा गई।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। हादसे में पिकअप सवार तीन लोग जिंदा जल गए, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार तड़के लगभग 3 बजे चैनल नंबर 131.5 के पास हुआ। दिल्ली से जयपुर जा रही पिकअप दूसरे वाहन से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पिकअप में सवार लोगों के बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
मृतकों और घायल की पहचान
हादसे में मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (सागर, मध्यप्रदेश) और पदम (सागर, मध्यप्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चालक हन्नी (झज्जर, हरियाणा) को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया।
पुलिस जांच
रैणी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी में रखवाया और पिकअप के नंबरों से वाहन की जानकारी जुटाई। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के कारण पिकअप में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे तीन लोगों की मौत हुई। यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते सड़क हादसों की गंभीरता को फिर से उजागर करता है।