Historic Moments: इथियोपिया की संसद में PM मोदी का जलवा ! नएअंदाज ने जीत लिया दुनिया का दिल, कई मिनट तालियों से गूंजता रहा हाल(VIDEO)

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 02:32 PM

pm modi lauds vibrant welcome in addis ababa parliament

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इथियोपिया संसद में भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने हर सांसद से हाथ मिलाकर सदन का दिल जीत लिया। अपने संबोधन में मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए वैश्विक एकजुटता, जीरो टॉलरेंस नीति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर...

International Desk: इथियोपिया की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य और भावनात्मक स्वागत किया गया। जैसे ही पीएम मोदी संसद भवन में पहुंचे, पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंच तक सीमित न रहते हुए संसद में मौजूद हर सदस्य के पास जाकर स्वयं हाथ मिलाया और अभिवादन स्वीकार किया। उनके इस मानवीय और आत्मीय जेस्चर ने न केवल इथियोपिया के सांसदों, बल्कि वैश्विक मंच पर भी गहरी छाप छोड़ी। जब तक पीएम मोदी सभी सदस्यों से मिलते रहे, सदन में लगातार तालियां बजती रहीं। यह दृश्य भारत-इथियोपिया के रिश्तों में आपसी सम्मान और विश्वास का प्रतीक बन गया। पीएम मोदी ने अदीस अबाबा में 'शानदार स्वागत' की तारीफ़ की और इस खास भाव के लिए धन्यवाद दिया।

 

Prime Minister Narendra Modi addressed the Ethiopian Parliament today.
During his speech, Ethiopian Members of Parliament applauded him 51 times.
The standing ovation at the end said it all.

This is the global respect India’s leadership commands under PM Modi. pic.twitter.com/DJqX3spXs3

— Media Expose (@MediaExpose_) December 17, 2025

इसके बाद संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता का स्पष्ट और सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा “हमें आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। यह मानवता का दुश्मन है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”मोदी ने कहा कि आतंकवाद न किसी सीमा को मानता है, न किसी धर्म या संस्कृति को, इसलिए इसके खिलाफ लड़ाई भी साझा, सामूहिक और वैश्विक होनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि आतंकवाद केवल सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह विकास, शांति और लोकतंत्र के लिए भी गंभीर खतरा है।

 

#WATCH | Addis Ababa | PM Modi meets members of the Ethiopian Parliament after concluding his address pic.twitter.com/h27RgBbIpj

— ANI (@ANI) December 17, 2025

 

प्रधानमंत्री ने भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत दशकों से आतंकवाद का सामना करता रहा है और अपने अनुभव दुनिया के साथ साझा करने को तैयार है। उन्होंने इथियोपिया और अन्य अफ्रीकी देशों के साथ सुरक्षा सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और क्षमता निर्माण पर विशेष जोर दिया।मोदी ने यह भी कहा कि भारत और इथियोपिया के संबंध केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और मानवीय हैं। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुधारों और वैश्विक मंचों पर ठोस कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया।ऐसे समय में जब दुनिया के कई हिस्सों में आतंक और अस्थिरता बढ़ रही है, प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद प्रभावशाली और प्रासंगिक माना जा रहा है। 

 

Thank you Ethiopia for a welcome that was unforgettable. The Indian community showed remarkable warmth and affection.

India-Ethiopia friendship is going to get even more robust in the times to come.@AbiyAhmedAli pic.twitter.com/hFdc0ztJNa

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025

इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार और भावनात्मक स्वागत किया। मंगलवार को होटल पहुंचते ही ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गूंज उठा। हाथों में तिरंगे लिए भारतीय समुदाय के लोग लंबे समय से प्रधानमंत्री की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!