Car Sales: कार कंपनियों के लिए शानदार रहा जनवरी, वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Feb, 2024 02:26 PM

car sales january was great for car companies vehicle sales at record level

कार कंपनियों के लिए साल 2024 का पहला महीना यानी जनवरी शानदार रहा और इस दौरान वाहन बनाने वाली कंपनियों ने जमकर वाहन बेचे। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) की मजबूत मांग के दम पर जनवरी में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।...

बिजनेस डेस्कः कार कंपनियों के लिए साल 2024 का पहला महीना यानी जनवरी शानदार रहा और इस दौरान वाहन बनाने वाली कंपनियों ने जमकर वाहन बेचे। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) की मजबूत मांग के दम पर जनवरी में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फाडा के अनुसार, पैसेंजर वाहन (PV) की सेल्स जनवरी में बढ़कर 3,93,250 यूनिट पर पहुंच गई। जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 3,47,086 यूनिट था। इसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

SUV की उच्च मांग से बिक्री में उछाल

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, ‘‘नए मॉडल पेश होने, अधिक अवेलिबिलिटी, प्रभावी मार्किटिंग, उपभोक्ता योजनाओं तथा शादियों के सीजन से एसयूवी की उच्च मांग से बिक्री में उछाल आया।’’

साथ ही सिंघानिया ने कहा, ‘‘वास्तविक बाजार की मांग के साथ बेहतर तालमेल बैठाने तथा भविष्य में ‘ओवरसप्लाई’ के मुद्दों से बचने के लिए ओईएम के साथ उत्पादन को लेकर फिर से विचार-विमर्श करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) को निरंतर सफलता और समग्र बाजार स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उत्पादन योजना के साथ नवाचार को संतुलित करना चाहिए।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 15% बढ़ी

इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। जनवरी 2024 में यह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 14,58,849 यूनिट हो गई। कमर्शियल वाहन की बिक्री पिछले महीने 89,208 यूनिट पर स्थिर रही। तिपहिया वाहनों की रिटेल सेल्स जनवरी 2023 में 71,325 यूनिट से पिछले महीने 37 प्रतिशत बढ़कर 97,675 इकाई हो गई। ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 88,671 यूनिट हो गई। कुल रिटेल बिक्री जनवरी में सालाना अधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 21,27,653 यूनिट रही, जो जनवरी 2023 में 18,49,691 यूनिट थी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!