केन्द्र ने शुरू की गेहूं खरीद, अभी तक 19.31 लाख टन ताजा अनाज खरीदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Apr, 2018 07:27 PM

centre kicks off wheat procurement buys 19 31 lk tn fresh grain so far

सरकार ने किसानों से गेहूं की ताजा फसल की खरीद शुरु कर दी है तथा चालू विपणन वर्ष में अभी तक 19.31 लाख टन इस अनाज की खरीद की है। खाद्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्लीः सरकार ने किसानों से गेहूं की ताजा फसल की खरीद शुरु कर दी है तथा चालू विपणन वर्ष में अभी तक 19.31 लाख टन इस अनाज की खरीद की है। खाद्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। 

सरकार ने विपणन वर्ष 2018-19 के लिए 320 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि पिछले साल सरकारी उपक्रम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के द्वारा 308 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी। हालांकि गेहूं विपणन वर्ष अप्रैल महीने से लेकर अगले वर्ष मार्च तक का होता है लेकिन गेहूं की अधिकांश खरीद इसके पहले तीन महीनों में होती है। सरकार की ओर से एफसीआई और सरकारी एजेंसियां न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर यह खरीद करती हैं।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने इस वर्ष अभी तक 19.31 लाख टन गेहूं खरीदा है, जो पिछले साल की समान अवधि में की गई 20.79 लाख टन की खरीद से थोड़ा कम है। मौजूदा समय में मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ज्यादातर खरीद हो रही है क्योंकि इन राज्यों में ताजा गेहूं का आना पूरे जोरों पर है। आने वाले महीनों में पंजाब में खरीद बढऩे की उम्मीद है। पंजाब से , सरकार का उद्देश्य 119 लाख टन गेहूं खरीदने का है। इस साल अभी तक एफसीआई ने 14,183 टन गेहूं की खरीद की है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह खरीद 10,644 टन की हुई थी।

मध्य प्रदेश में, एफसीआई और राज्य एजेंसियों ने इस साल अभी तक 13.49 लाख टन गेहूं की खरीद की है, जो पिछले साल के 16.5 लाख टन की खरीद के मुकाबले कम है। हरियाणा में भी इस अवधि में पहले के 4.27 लाख टन की तुलना में गेहूं की खरीद कम यानी 3.92 लाख टन की हुई है। एफसीआई ने अभी तक 2018-19 के विपणन वर्ष में हरियाणा से 69,122 टन गेहूं खरीदा है, जो साल भर पहले की समान अवधि के 3,178 टन की खरीद से काफी अधिक है। राजस्थान में गेहूं की खरीद 16,248 टन से बढ़कर 60,678 टन हो गई, जबकि गुजरात में गेहूं खरीद 1,145 टन से बढ़कर 10,944 टन हो गई है। फरवरी में जारी किए गए दूसरे अनुमान में, सरकार ने गेहूं उत्पादन थोड़ा कम रहने का अनुमान जताया था। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!