देसी 4 जी फोनों को पछाड़, चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने लगाई लंबी छलांग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jan, 2018 03:06 PM

desired 4g phones surpassed  chinese smartphone companies leaped a long leap

भारत की तीन शीर्ष चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने मार्च 2017 के माध्यम से वर्ष में 22,527 करोड़ रुपए की संयुक्त बिक्री की। ज़ियोमी, विवो और ओपो ने 2017 के वित्तीय वर्ष में भारत की बिक्री में लगभग आठ गुना बढ़ोतरी की। अपने प्रदर्शन के मुकाबले सैमसंग, जो...

कोलकाता: भारत की तीन शीर्ष चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने मार्च 2017 के माध्यम से वर्ष में 22,527 करोड़ रुपए की संयुक्त बिक्री की। ज़ियोमी, विवो और ओपो ने 2017 के वित्तीय वर्ष में भारत की बिक्री में लगभग आठ गुना बढ़ोतरी की। अपने प्रदर्शन के मुकाबले सैमसंग, जो लगभग दो दशकों से भारत में मौजूद रहा है, ने 2017 के वित्तीय वर्ष में स्मार्टफोन सेगमेंट में 34,000 करोड़ रुपए की बिक्री की, जो साल पहले की तुलना में 27% अधिक है। 

विश्लेषकों का अनुमान है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में सैमसंग और ज़ियोमी की बाजार हिस्सेदारी एक जैसी देखी गई। इसके उलट, सबसे बड़े घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोसॉफ्ट का राजस्व, 2017 के वित्तीय वर्ष में 42% घटकर 5,613.97 करोड़ रुपए हो गया और नंबर 2 इंटैक्स में 30% घटकर 4,364.08 करोड़ रुपए हो गया। चीनी प्रतियोगिता के अलावा, उनके प्रदर्शन को अपने पोर्टफोलियो में 4 जी हैंडसेट की कमी से भी प्रभावित किया गया था। विवो मोबाइल इंडिया, जो कि चीन की स्मार्टफोन कंपनियों में नवीनतम है, भारत में वित्तीय की रिपोर्ट करने के लिए, उसने 2017 के वित्तीय वर्ष में 6,173.3 करोड़ रुपए की बिक्री में छलांग लगाई।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!