Google+ होगा बंद, डेटा लीक होने से प्रभावित हुए पांच लाख यूजर्स

Edited By Yaspal,Updated: 09 Oct, 2018 12:54 AM

disclosure of a bug in the social site google company asked to close the site

गूगल ने सोमवार को 5 लाख से अधिक Google+ यूजर्स के अकाउंट में एक बग द्वारा यूजर्स के अकाउंट को प्रभावित करने का खुलासा हुआ है। जो डेटा डेवलपर्स को अपना डेटा हैक करने में मदद कर सकता है। इसलिए कंपनी ने फिलहाल यूजर्स...

इंटरनेशनल डेस्कः गूगल ने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने की सोमवार को घोषणा की। गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटर्विकंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था। 5 लाख लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी की इंटरनल टीम को जब इस बग की सूचना मिली। तब इस बात का खुलासा हुआ कि सॉफ्टवेयर में कोई खामी की वजह से गूगल की सोशल साइट बग से प्रभावित हो गई। इस वजह से एक थर्ड पार्टी ने पांच लाख से अधिक गूगल प्लस की प्राइवेट प्रोफाइल्स का 2015 से 2018 तक डाटा एक्सेस कर लिया। गूगल की ओर से जानकारी दी गई के मुताबिक यूजर्स के नाम, ई-मेल एड्रेस, व्यवसाय, जेंडर और उम्र की जानकारी लीक हुई है।

PunjabKesari

अमेरिका की दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए ‘गूगल+ ’ का सूर्यास्त हो गया। यह सोशल नेटर्विकंग साइट फेसबुक को चुनौती देने में विफल रही थी। गूगल के एक प्रवक्ता ने ‘गूगल+’ को बंद करने की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि गूगल+ को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था। यही इसके बंद होने की वजह है।

PunjabKesari

   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!