भारत के रडार पर Huawei, US सहित कई देशों के चीनी कंपनी पर एक्शन का असर

Edited By Isha,Updated: 28 Feb, 2019 12:29 PM

dot to carefully study issue around chinese telecom gear makers

चीनी कंपनियों भारत सरकार के रडार पर आ गई हैं। सुरक्षा चिंताओं के चलते अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के हुआवेई (Huawei) सहित चीनी वेंडर्स पर प्रतिबंध के बाद भारत भी अलर्ट है। दूरसंचार विभाग (DOT) ने बुधवार को कहा कि वह इस मुद्दे की...

बिजनेस डेस्कः चीनी कंपनियों भारत सरकार के रडार पर आ गई हैं। सुरक्षा चिंताओं के चलते अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के हुआवेई (Huawei) सहित चीनी वेंडर्स पर प्रतिबंध के बाद भारत भी अलर्ट है। दूरसंचार विभाग (DOT) ने बुधवार को कहा कि वह इस मुद्दे की सावधानी से स्टडी करेगा, जिस पर पर कई देशों ने चिंताएं जाहिर की हैं।

कई देशों ने सुरक्षा चिंताएं की जाहिर
टेलिकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदराराजन (Aruna Sundararajan) ने कहा कि ‘कई देशों ने सुरक्षा चिंताएं जाहिर की हैं। इसलिए भारत भी इस मुद्दे पर स्टडी करेगा।’ वह सिग्नलचिप (Signalchip) द्वारा भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप की लॉन्चिंग पर हुए कार्यक्रम से इतर बोल रही थीं।

क्यो गंभीर है ये मामला
अमेरिका और चीन की हुआवेई (Huawei) के बीच चल रहे विवाद के क्रम में टेलिकॉम कंपनियां इस क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं। यह मामला इसलिए भी खासा गंभीर है, क्योंकि हुआवेई (Huawei) दुनिया की सबसे बड़ी इक्विपमेंट मेकर है। अमेरिका का आरोप है कि चीनी इक्विपमेंट ग्लोबल इंटरनेट के लिए बड़ी खतरा बन सकते हैं। हालांकि सभी देश इस बात से सहमत नहीं है और जर्मनी ने कहा कि वह अपने 5जी नेटवर्क के लिए हुआवेई (Huawei) पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार नहीं है। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल में कहा था कि वह हुआवेई जैसी चीनी कंपनियों के कम्युनिकेशन इक्विपमेंट के इस्तेमाल के मसले पर भारत सरकार के फैसले का पालन करेगी। वोडाफोन आइडिया के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर विशांत वोरा ने कहा था कि कंपनी को भारत की सामरिक जरूरतों और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना होगा। मंगलवार को भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने भी कहा था कि उनकी कंपनी इस क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!