एडलवाइस समूह का सह-ऋण देने के लिए एसबीआई के साथ समझौता

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Mar, 2022 01:39 PM

edelweiss group ties up with sbi for co lending

एडलवाइस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (ईएचएफएल) ने स्वनियोजित उद्यमियों और वेतनभोगी ग्राहकों को प्राथमिकता क्षेत्र में आवास ऋण देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की है। एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस की

नई दिल्लीः एडलवाइस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (ईएचएफएल) ने स्वनियोजित उद्यमियों और वेतनभोगी ग्राहकों को प्राथमिकता क्षेत्र में आवास ऋण देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की है। एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस की अनुषंगी ईएचएफएल ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से दोनों साझेदारों को दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में पहुंच का लाभ मिलेगा और ग्राहकों को आवास ऋण का समय रहते वितरण सुनिश्चित हो सकेगा।

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, ‘‘इस साझेदारी से हमारे वितरण नेटवर्क का विस्तार होगा’’ ईएचएफएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रजत अवस्थी ने कहा, ‘‘अपना घर होना एक बड़ी उपलब्धि होने के साथ-साथ हर एक भारतीय का सपना भी होता है। यह साझेदारी भारतीयों की इस गहरी आकांक्षा को पूरा करने में मददगार होगी।’’ 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!