देश के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बड़ा अवसर: अमिताभ कांत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2019 06:16 PM

electric vehicle big opportunity for the country amitabh kant

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन खंड भारतीय विनिर्माताओं के लिए बड़ा अवसर है और उन्हें ये मॉडल न केवल घरेलू बाजार के लिए बल्कि निर्यात के लिए उत्पादित करने चाहिए।

नई दिल्लीः नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन खंड भारतीय विनिर्माताओं के लिए बड़ा अवसर है और उन्हें ये मॉडल न केवल घरेलू बाजार के लिए बल्कि निर्यात के लिए उत्पादित करने चाहिए। ‘एंट्रप्रेन्युर 2019' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कांत ने 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था 10,000 अरब डॉलर पहुंचाने के वृहद लक्ष्य पर भी जोर दिया। 

कांत ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहन एक उभरता अवसर है क्योंकि भारत में 72 प्रतिशत से अधिक दो-पहिया वाहन हैं जिसे इलेक्ट्रिक चालित बनाने का प्रयास होना चाहिए और साथ ही दुनिया के बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्मित करना है।'' नीति आयोग ने सभी तीन-पहिया और 150 सीसी से कम दो-पहिया वाहनों को क्रमश: 2023 तथा 2025 तक बिजली चालित बनाने का प्रस्ताव रखा है। अर्थव्यवस्था की आकार में वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्टार्ट-अप और उद्यमशीलता महत्वपूर्ण होंगे।

कांत ने कहा, ‘‘देश की आबादी को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए भारत को 9-10 प्रतिशत सालाना की दर से वृद्धि करने की जरूरत है। और यह वृद्धि तबतक संभव नहीं है जबतक हम उद्यमशीलता को नहीं बढ़ाते।'' उन्होंने कहा कि इस वृद्धि में वैश्वीकरण और शहरीकरण आगे रहने वाला है। कांत ने कहा कि शहरीकरण के कारण कई अवसर उभर रहे हैं। देश में हर मिनट में 30 लोग शहरी भारत में पलायन कर रहे हैं। यह स्टार्ट-अप के लिये बड़ा अवसर है। इसके अलावा जल चक्रण, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, इलेक्ट्रिक वाहन और कई अन्य क्षेत्रों में काफी अवसर हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!