Elon Musk फिर अरबपति नंबर-1 बनने की रेस में, एक दिन में कमाए 18 अरब डॉलर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Apr, 2024 01:20 PM

elon musk again in the race to become billionaire number 1

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में सोमवार को 18.5 अरब डॉलर की तेजी आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 202 अरब डॉलर...

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में सोमवार को 18.5 अरब डॉलर की तेजी आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 202 अरब डॉलर पहुंच गई है। पिछले एक हफ्ते में इसमें करीब 30 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 27.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। मस्क दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 15.31% तेजी आई। पिछले एक हफ्ते में इसमें 40 फीसदी तेजी आई है। इसके साथ ही कंपनी 618.86 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर पहुंच गई है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक फ्रांसीसी बिजनसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट 217 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 3.32 अरब डॉलर की गिरावट आई। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 203 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं यानी बेजोस और मस्क की नेटवर्थ में अब केवल एक अरब डॉलर का फासला रह गया है। चौथे नंबर पर मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग हैं जिनकी नेटवर्थ 154 अरब डॉलर है। बिल गेट्स (150 अरब डॉलर) चौथे, लैरी पेज (148 अरब डॉलर) छठे, सर्गेई ब्रिन (140 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (139 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (133 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (132 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

अंबानी और अडानी

इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में सोमवार को 64.9 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 16.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। लेकिन अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 15.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और अब यह 99.1 अरब डॉलर रह गई है। वह अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 14.8 अरब डॉलर की तेजी आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!