Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Sep, 2025 10:47 AM

अगर आप अपने ईपीएफ फंड का इस्तेमाल लग्जरी घड़ी खरीदने या विदेशी यात्रा पर जाने के लिए करना चाहते हैं? तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सब्सक्राइबर्स को चेतावनी दी है कि निकाले गए पीएफ की रकम का दुरुपयोग करने पर...
बिजनेस डेस्कः अगर आप अपने ईपीएफ फंड का इस्तेमाल लग्जरी घड़ी खरीदने या विदेशी यात्रा पर जाने के लिए करना चाहते हैं? तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सब्सक्राइबर्स को चेतावनी दी है कि निकाले गए पीएफ की रकम का दुरुपयोग करने पर ईपीएफ योजना, 1952 के तहत कार्रवाई की जा सकती है और रकम की वसूली भी होगी।
EPFO ने X पर पोस्ट कर सब्सक्राइबर्स को चेतावनी दी है कि गलत कारणों से पीएफ निकालने पर वसूली की जा सकती है। ईपीएफओ ने कहा, “अपने भविष्य की सुरक्षा करें, पीएफ का इस्तेमाल केवल सही जरूरतों के लिए करें। आपका पीएफ आपकी आजीवन सुरक्षा कवच है।”
ईपीएफ योजना, 1952 के नियमों के मुताबिक यदि कोई सदस्य घर खरीदने, निर्माण, फ्लैट या साइट खरीदने के नाम पर पैसे निकालता है लेकिन बाद में उसका उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए करता है, तो ईपीएफओ को उस राशि की वसूली दंडात्मक ब्याज सहित करने का अधिकार है।
पिछले आदेश पर रोक
ईपीएफओ ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया है कि पीएफ निकासी का उपयोग केवल शादी, शिक्षा, बीमारी और आवास जैसे मान्य उद्देश्यों के लिए ही किया जा सकता है। साथ ही संगठन ने अपने कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) अपनाने की अनुमति देने वाले पिछले आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। ईपीएफओ का कहना है कि यह मामला अभी विचाराधीन है और अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा।