EVI टेक्नोलॉजीज की 20,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Feb, 2019 02:08 PM

evi technologies plans to set up 20 000 ev charging stations

बिजली चालित वाहनों को चार्ज करने के लिए ढांचा प्रदान करने वाली ईवीआई टेक्नोलॉजीज अगले डेढ़ साल में देशभर में 20,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

नई दिल्लीः बिजली चालित वाहनों को चार्ज करने के लिए ढांचा प्रदान करने वाली ईवीआई टेक्नोलॉजीज अगले डेढ़ साल में देशभर में 20,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित कंपनी ने दिल्ली में 3,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के साथ करार किया है।  

ईवीआई टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रूपेश कुमार ने बताया, 'हमारा लक्ष्य अगले डेढ़ साल में 20,000 ईवी चार्जर का नेटवर्क विकसित करने का है।’ निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह करीब 100 करोड़ रुपए का होगा। हम कुछ वित्तीय साझीदारों से बात कर रहे हैं, जो लीजिंग मॉडल के लिए धन उपलब्ध करा रहे हैं। हम पहले उनमें से कुछ से बात कर रहे हैं।’ वर्तमान में इस स्टार्टअप की उपस्थिति दस राज्यों के 16 शहरों में है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!