TAFE के एप के जरिए किराए पर ट्रैक्टर ले सकेंगे किसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Sep, 2018 01:36 PM

farmers to hire quarts through tafe s app

कोई किसान अब मोबाइल एप के जरिये किसी अन्य कृषक को अपना ट्रैक्टर किराए पर ट्रैक्टर दे सकता है या दूसरे किसान से उसकी मशीन किराए पर मांग सकता है।

नई दिल्लीः कोई किसान अब मोबाइल एप के जरिये किसी अन्य कृषक को अपना ट्रैक्टर किराए पर ट्रैक्टर दे सकता है या दूसरे किसान से उसकी मशीन किराए पर मांग सकता है। ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट (टीएएफई) ने अपने जेफार्म सर्विसेज के जरिए इस सुविधा की राष्ट्रीय स्तर पर शुरूआत की शुक्रवार की घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि जो किसान अपने मौजूदा ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों को किराए पर देना चाहते हैं, उन्हें जेफार्म सर्विसेज एप के ‘किसान-से-किसान मॉडल’ के माध्यम से सीधे उन किसानों से जोड़ा गया है जो उन्हें किराए पर लेना चाहते हैं। इसने कहा है कि जेफार्म सर्विसेज किसानों को ट्रैक्टरों और आधुनिक कृषि मशीनरी को किराए पर लेने और उन्हें किसान उद्यमियों से संपर्क करने, किराए की कीमतों को बातचीत से तय करने और अपनी संबंधित आवश्यकता को पूरा करने की सुविधा सेवाएं मुफ्त में प्रदान करता है। 

टीएएफई के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा, 'इस पेशकश के साथ हमारा उद्देश्य उन लाखों किसानों तक पहुंच कायम करना है जिनके पास कृषि मशीनीकरण और आधुनिक तकनीक तक पहुंच नहीं है, तथा 2022 तक कृषि आय को दोगुनी करने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण की ओर इस प्रगति को गति प्रदान करना है।' कंपनी ने कहा कि जेफार्म र्सिवसेज को फिलहाल प्रायोगिक तौर पर मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में शुरु किया गया है जो लगभग 60,000 उपयोगकर्ताओं को सीधे लाभ पहुंचाते हैं।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!