घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम में 18% की कटौती, CNG होगी सस्ती

Edited By ,Updated: 30 Sep, 2016 07:18 PM

gas price for industrial use cut by 18 to

बिजली और उर्वरक कारखानों तथा सी.एन.जी. आपूर्ति में इस्तेमाल के लिए प्राकृतिक गैस की दर आज 18 प्रतिशत घटाकर 2.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई।

नई दिल्लीः बिजली और उर्वरक कारखानों तथा सी.एन.जी. आपूर्ति में इस्तेमाल के लिए प्राकृतिक गैस की दर आज 18 प्रतिशत घटाकर 2.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई। पिछले 18 महीने में चौथी बार प्राकृतिक गैस के मूल्य में कमी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (आे.एन.जी.सी.) तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा फील्डों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की दर में कटौती कर 2.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीय) कर दिया गया है। यह कटौती एक अक्तूबर से 6 महीने के लिए की गई है। फिलहाल यह 3.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। 

राजग सरकार द्वारा अक्तूबर 2014 में नए गैस कीमत फार्मूले के तहत गैस के दाम में हर 6 महीने में संशोधन किया जाता है और अगला संशोधन एक अप्रैल को होगा।  प्राकृतिक गैस के दाम में कमी का मतलब है कि काम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सी.एन.जी.) और घरों में पाइप के जरिए पहुंचने वाली गैस (पी.एन.जी.) के लिए कच्चे माल की लागत कम होगी। इससे खुदरा कीमत में कमी आएगी। साथ ही इससे बिजली उत्पादन और उर्वरक बनाने की लागत भी कम होगी। इससे पहले, एक अप्रैल को मूल्य 20 प्रतिशत घटाकर 3.06 डॉलर कर दिया गया।   

पैट्रोलियम मंत्रालय के पैट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सकल कैलोरिफिक मूल्य (जी.सी.वी.) आधार पर घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत एक अक्तूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक 2.50 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी।’’ उद्योग के अनुमान के अनुसार इस कटौती से सार्वजनिक क्षेत्र की आे.एन.जी.सी. के साथ केद्र सरकार पर असर पड़ेगा। इससे चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में रायल्टी और आयकर से कमाई करीब 800 करोड़ रुपए कम होगी। अधिसूचना के अनुसार सरकार ने गहरे सागर जैसे कठिन क्षेत्र से निकलने वाली गैस की कीमत में तीव्र कटौती की घोषणा की है। एक अक्तूबर 2016 से 31 मार्च 2017 के लिए कीमत सीमा 5.3 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी जो एक अप्रैल 30 सितंबर तक 6.61 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!