लॉकडाउन के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, जानिए क्यों?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 May, 2020 02:56 PM

gold reached record high amid lockdown know why

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। हफ्ते के पहले कारोबार दिन सोने की कीमतें अब तक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। हफ्ते के पहले कारोबार दिन सोने की कीमतें अब तक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार MCX पर सोने का भाव सोमवार को फिर एक नई ऊंचाई पर चला गया। सोने के साथ-साथ चांदी में ज्यादा तेजी देखी जा रही है।

MCX पर सुबह 9.31 बजे सोने के जून एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 36 रुपए की तेजी के साथ 47,743 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 47,770 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर तक उछला। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 1422 रुपए यानी 3.04 फीसदी की तेजी के साथ 48140 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप से वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है, वहीं अमेरिका और चीन के बीच फिर व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित साधन सोने के प्रति बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय कॉमेक्स पर सोने का भाव सात साल से ज्यादा समय के ऊंचे स्तर पर चल रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी कोरोना काल में शेयर बाजार पर असर होने और आर्थिक रिकवरी की प्रक्रिया सुस्त रहने की आशंका जताई है।

विदेशी बाजार में सोने के दाम अक्टूबर 2012 के बाद नई ऊंचाई पर पहुंच गए। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर चिंता और अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी से सोने के दामों में तेजी आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1756.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिका सोना वायदा भी आधा फीसदी की तेजी के साथ 1765.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

अन्य कीमती धातुओं में आज प्लैटिनम 0.7% बढ़कर 803.19 डॉलर हो गया, जबकि चांदी 2% बढ़कर 16.96 डॉलर हो गई। इस साल वैश्विक बाजारों में सोने में 16% की वृद्धि हुई है। उधर, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स, शुक्रवार को 0.8% बढ़कर 1,113.78 टन हो गई।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!