नए साल में ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी खबर, दिसंबर में बिके खूब वाहन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jan, 2021 03:40 PM

good news for the auto sector in the new year

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री दिसंबर में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,60,226 इकाई हो गई। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1,33,296 इकाइयां बेची थीं।

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री दिसंबर में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,60,226 इकाई हो गई। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1,33,296 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री दिसंबर 2020 में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,24,375 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 23,883 इकाई थी। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई हो गई। हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर 2020 में 28.9 प्रतिशत घटकर 1,270 इकाई रह गई।

PunjabKesari

टोयोटा की बिक्री 14% बढ़ी
इस बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 में उसकी घरेलू बिक्री में 14 प्रतिशत बढ़कर 7,487 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,544 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, ‘साल के खत्म होने के साथ ही हमें खुशी है कि दिसंबर 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि डीलरों के ऑर्डर तेजी से बढ़ रहे हैं और खुदरा बिक्री (ग्राहकों को बिक्री) भी बहुत उत्साहजनक है। एक अन्य विज्ञप्ति में एमजी इंडिया ने कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 4,010 इकाई हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 3,021 इकाई थी।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री 
कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 7,733 इकाई हो गई। कंपनी ने दिसंबर 2019 में ट्रैक्टर की 4,114 इकाई बेची थीं। एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया पिछले महीने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 90 प्रतिशत बढ़कर 7,230 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2019 में 3,806 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद यह पहला महीना है, जहां कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुसार आपूर्ति कर सकती है। इससे पहले कुछ ग्राहकों को अपना पसंदीदा ट्रैक्टर ब्रांड को पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2020 में उनसे 503 ट्रैक्टर का निर्यात किया। 

PunjabKesari

एमजी मोटर्स की दिसंबर में 33% की बढ़त
एमजी मोटर इंडिया ने 4,010 यूनिट्स की बिक्री के साथ 33 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने कुल 3,021 यूनिट्स बेची थी। कंपनी ने पिछले महीने 3430 हेक्टर एसयूवी, 458 ग्लॉस्टर एसयूवी और 122 जेडएस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की।

टाटा मोटर्स ने की 84% की ग्रोथ बढ़त
टाटा ने दिसंबर महीने में कुल 23,546 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले महीने नवंबर 2020 की 21,640 यूनिट् की तुलाना में 9 फीसदी ज्यादा है। दिसंबर 2019 की तुलना में, टाटा ने 84 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की, क्योंकि दिसंबर 2019 में केवल 12,785 यूनिट्स बेची गई थीं। महिंद्रा, किआ, रेनो, होंडा और टोयोटा की तुलना में ब्रांड बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रहा। 2019 में इसी महीने के दौरान इसकी 5.4 प्रतिशत के मुकाबले बाजार हिस्सेदारी 8.5 प्रतिशत थी।
  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!