ग्रोथ बढ़ाने के लिए जल्द आवश्यक कदमों की घोषणा करेगी सरकारः जेतली

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Sep, 2017 09:37 AM

government will announce necessary steps to increase growth  jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि महंगाई नियंत्रण में है और सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त...

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि महंगाई नियंत्रण में है और सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मशविरे के बाद इस संबंध में उपायों की घोषणा की जाएगी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 3 साल के निचले स्तर 5.7 प्रतिशत पर आ गई। मैंने कल 2 घंटे की समीक्षा बैठक की थी जिसमें वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पीयूष गोयल और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी शामिल थे। इनके अलावा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. मिश्रा, वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन और वित्त मंत्रालय के सचिवों ने भी बैठक में भाग लिया।
PunjabKesari
खुदरा महंगाई 5 महीने के उच्चतम स्तर
जेतली ने कहा, ‘‘हमने अर्थव्यवस्था के सभी उपलब्ध संकेतकों का जायजा लिया है। सरकार हर आवश्यक कदम उठाएगी। मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि यहां संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा कर सकूं। मैं निश्चित रूप से पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ सलाह-मशविरा करूंगा और जब हम तय कर लेंगे, आपको भी पता चल जाएगा।’’ महंगाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अभी भी मौद्रिक समीक्षा में तय की गई 4 प्रतिशत की सीमा के भीतर ही है। उन्होंने कहा, ‘‘मानसून के दौरान सब्जियों के दाम अमूमन बढ़ जाते हैं। यह तेजी का समय है। जब तेजी के समय में यह 3.36 प्रतिशत है तब यह पारंपरिक भारतीय मानक के अनुसार नियंत्रित है।’’ खुदरा महंगाई अगस्त में बढ़कर 5 महीने के उच्चतम स्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!