होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री अगस्त में दो प्रतिशत घटी, बजाज ऑटो की नौ प्रतिशत

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Sep, 2020 02:40 PM

honda motorcycle sales fell two percent in august

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 4,43,969 इकाई रह गई।

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 4,43,969 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,52,551 गाड़ियां बेची थीं।

PunjabKesari
एचएमएसआई ने बताया कि अगस्त 2020 में उसकी घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 4,28,231 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,25,664 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान निर्यात 15,738 इकाई रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 26,887 थी। कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘अगस्त में हमारा 90 प्रतिशत नेटवर्क कारोबार में वापस आ गया, और हमें सुधार के संकेत मिल रहे हैं तथा ग्राहकों की पूछताछ बढ़ रही है।’

PunjabKesari
बजाज ऑटो की कुल बिक्री अगस्त में नौ प्रतिशत घटी
मुंबई: 
बजाज ऑटो ने बताया है कि अगस्त 2020 के दौरान उसके कुल वाहनों की बिक्री नौ फीसदी घटकर 3,56,199 इकाई रह गई। पुणे स्थित वाहन निर्माता ने अगस्त 2019 में कुल 390,206 वाहन बेचे थे।

PunjabKesari
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अगस्त में कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 1,85,879 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 2,08,109 इकाई थी। इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 3,21,058 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,25,300 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 46 प्रतिशत कमी आई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!