गुरुगाम और नोएडा में आवास कीमतें पिछले पांच साल में 7% तक घटी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2020 04:56 PM

housing prices have fallen seven times in gurugam 4 in noida in last 5 years

दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा में पिछले पांच साल में आवास की कीमतें क्रमश: सात और चार प्रतिशत घट गई हैं। इसकी प्रमुख वजह आवासीय परियोजनाओं की डिलिवरी में देरी, मांग का नरम रहना और कई बड़े बिल्डरों का दिवालिया हो जाना है।

नई दिल्लीः दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा में पिछले पांच साल में आवास की कीमतें क्रमश: सात और चार प्रतिशत घट गई हैं। इसकी प्रमुख वजह आवासीय परियोजनाओं की डिलिवरी में देरी, मांग का नरम रहना और कई बड़े बिल्डरों का दिवालिया हो जाना है। न्यूज कॉर्प के वित्तीय समर्थन वाले रियल्टी पोर्टल प्रॉपटाइगर के अनुसार गुरुग्राम में आवासीय इकाइयों की कीमत मार्च 2015 के मुकाबले मौजूदा समय में सात प्रतिशत घटकर 5,236 रुपए प्रति वर्गफुट पर आ गई है।

वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में इसमें चार प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और यह 3,922 रुपए प्रति वर्गफुट पर आ गई है। वहीं हैदराबाद में आवासों की औसत कीमत में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह 5,318 रुपए प्रति वर्गफुट पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई में यह 15 प्रतिशत बढ़कर 9,446 रुपए प्रति वर्गफुट और बेंगलुरू में 11 प्रतिशत बढ़कर 5,194 रुपए प्रति वर्गफुट पर पहंच गई है। 

अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में भी आवास कीमतों में दो से चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (समूह) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारतीय रियल एस्टेट बाजार में मांग में नरम बनी हुई है और इसी वजह से कीमतों की वृद्धि सीमित दायरे में है। यही वजह है कि अधिकतर बाजारों में कीमतों में वृद्धि बहुत नगण्य है।'' उन्होंने कहा कि हैदराबाद इसमें मुख्य अपवाद इसलिए है क्योंकि 2015 में वहां आवासीय इकाइयों की शुरुआती दरें बहुत नीचे थीं। दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम और नोएडा में आवास कीमतें घटने की प्रमुख वजह रियल एस्टेट परियोजनों की डिलिवरी में देरी होना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!