TRAI की नई सर्विस: आपके Aadhaar कार्ड पर जारी हुए कितने सिम कार्ड, एक मिनट में यहां जानें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Aug, 2021 11:05 AM

how to check mobile numbers registered against your aadhaar number

अब आप अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं। आप इन नंबरों की जांच दूरसंचार विभाग (DoT) की नई वेबसाइट से कर सकते हैं। DoT ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड...

बिजनेस डेस्कः अब आप अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं। आप इन नंबरों की जांच दूरसंचार विभाग (DoT) की नई वेबसाइट से कर सकते हैं। DoT ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) है। इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं। यह काफी उपयोगी पोर्टल है।

आधार से लिंक सिम की पूरी जानकारी
TAFCOP के मुताबिक, इस वेबसाइट के जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने सिम जारी किए जा चुके हैं। अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पुराने और अनयूज्ड नंबर को आसानी से अपने आधार से अलग भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में यह सर्विस केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यूजर्स के लिए है लेकिन जल्द ही इसे देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध काराया जाएगा।

PunjabKesariविजय शेखर शर्मा ने कहा ‘उपयोगी सर्विस’
पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई उपयोगी सेवा की सराहना की है। इसके बारे में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट कर इसे बेहद काम का बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि TRAI/ डॉट द्वारा शुरू की गई बहुत उपयोगी सेवा। जहां आप साइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और ओटीपी दर्ज करते ही आपको अपने आधार नंबर से खरीदे गए सभी सिम कार्डों के मोबाइल नंबर पता चल जाएंगे। आप उनमें से किसी पर भी रोक लगा सकते हैं, जिसे आप यूज नहीं कर रहे हैं।

जानें कैसे करें रजिस्टर्ड फोन नंबरों की जांच-

  • अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां अपना फोन नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालना होगा।
  • फिर, आपके आधार नंबर से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे।
  • जहां यूजर्स उन नंबरों की रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं जो उनके उपयोग में नहीं हैं या जिनकी अब आवश्यकता नहीं है।

TAFCOP पोर्टल में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

  • जिन सब्सक्राइर्ब्स के नाम पर 9 से अधिक कनेक्शन हैं, उन्हें SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • जिन सब्सक्राइर्ब्स के नाम पर 9 से अधिक कनेक्शन हैं, वे आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पोर्टल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!