Edited By Pardeep,Updated: 19 May, 2025 12:04 AM

चीन में दो दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप रविवार रात 11 बजे के आसपास आया और लोगों ने इसके झटके महसूस किए।
इंटरनेशनल डेस्कः चीन में दो दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप रविवार रात 11 बजे के आसपास आया और लोगों ने इसके झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे यह अपेक्षाकृत हल्का भूकंप था, लेकिन फिर भी यह नागरिकों में दहशत पैदा करने के लिए पर्याप्त था।
पिछले भूकंप की जानकारी:
इससे पहले, शुक्रवार को चीन में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार को यह भूकंप सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर आया था, और इसकी भी तीव्रता 4.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, जैसे कि रविवार को हुआ था।