IPO Listing: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री, जानें कितने पर हुआ लिस्ट

Edited By Updated: 06 May, 2025 11:10 AM

electric scooter manufacturing company enters the market

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस ₹321 के मुकाबले BSE पर ₹326.05 और NSE पर ₹328.00 पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को करीब 2% का लिस्टिंग गेन मिला।...

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस ₹321 के मुकाबले BSE पर ₹326.05 और NSE पर ₹328.00 पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को करीब 2% का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर चढ़कर ₹329.70 तक पहुंच गए यानी निवेशकों को 2.71% तक का फायदा मिला। कर्मचारियों को यह शेयर ₹30 डिस्काउंट पर मिला था, जिससे उनकी कमाई और अधिक हुई।

IPO को मिला-जुला रिस्पांस

₹2,981.06 करोड़ के इस आईपीओ को 28 से 30 अप्रैल के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। हालांकि, इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और सभी कैटेगरी पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो पाईं।

  • कुल सब्सक्रिप्शन: 1.50 गुना
  • QIB: 1.76 गुना
  • NII: 0.69 गुना
  • रिटेल: 1.899 गुना
  • एम्प्लॉयीज: 5.43 गुना

आईपीओ के जरिए ₹2,626.30 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर और 1,10,51,746 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए। ऑफर फॉर सेल से हुई कमाई मौजूदा शेयरहोल्डर्स को गई।

जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 927.2 करोड़ रुपए महाराष्ट्र में E2W फैक्ट्री लगाने, 40 करोड़ रुपए कर्ज चुकाने, 750 करोड़ रुपए आरएंडडी, 300 करोड़ रुपए मार्केटिंग और बाकी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Ather Energy के बारे में 

एथर एनर्जी वर्ष 2013 में स्थापित, भारत की एक अग्रणी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (E2W) निर्माता कंपनी है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1,09,577 यूनिट्स और FY25 के शुरुआती 9 महीनों में 1,07,983 यूनिट्स की बिक्री की। दिसंबर 2024 तक, एथर की उपस्थिति भारत में 265 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 233 सर्विस सेंटर्स के रूप में है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, नेपाल में इसके 5 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 4 सर्विस सेंटर्स, जबकि श्रीलंका में 10 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 1 सर्विस सेंटर हैं।

कंपनी का प्रोडक्ट इकोसिस्टम दो प्रमुख तकनीकों पर आधारित है:

एथर ग्रिड (Ather Grid): एक पब्लिक फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क

एथरस्टैक (Atherstack): कंपनी का इन-हाउस सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म, जिसमें 64 कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं (जुलाई 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार)

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

  • FY22: 344.1 करोड़ रुपए घाटा
  • FY23: 864.5 करोड़ रुपए घाटा
  • FY24: 1,059.7 करोड़ रुपए घाटा
  • FY22-24 रेवेन्यू CAGR: 108% → 1,789.1 करोड़रुपए 
  • FY25 (अप्रैल-दिसंबर): 577.9 करोड़ घाटा | ₹1,617.4 करोड़ रेवेन्यू
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!