भारत का कपड़ा आयात मार्च में 24 प्रतिशत बढ़ा

Edited By Pardeep,Updated: 22 Apr, 2018 04:43 AM

indias textile imports up 24 percent in march

गत वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में देश में कपड़े का आयात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24 प्रतिशत बढ़ा जबकि पूरे वित्त वर्ष में 17 प्रतिशत सालाना दर से वृद्धि दर्ज की गई। फैडरेशन ऑफ  इंडियन टैक्सटाइल इंडस्ट्री (सी.आई.टी.आई.) के चेयरमैन संजय...

नई दिल्ली: गत वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में देश में कपड़े का आयात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24 प्रतिशत बढ़ा जबकि पूरे वित्त वर्ष में 17 प्रतिशत सालाना दर से वृद्धि दर्ज की गई। 

फैडरेशन ऑफ  इंडियन टैक्सटाइल इंडस्ट्री (सी.आई.टी.आई.) के चेयरमैन संजय जैन ने कपड़ों के आयात में बढ़ौतरी पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने के बाद से भारत में आयात सस्ता हो गया है जिसका फायदा बंगलादेश और चीन जैसे कपड़ों के प्रमुख उत्पादकों को मिल रहा है।

डायरैक्टोरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटैलीजैंस एंड स्टैटिस्टिक्स (डी.जी.सी.आई. एंड एस.) के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2018 में टैक्सटाइल यार्न, फैब्रिक मेड-अप्स के आयात में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले उक्त इजाफा हुआ है। गत माह टैक्सटाइल यार्न, फैब्रिक मेड-अप्स के कुल आयात का मूल्य 937 करोड़ रुपए रहा जबकि मार्च 2017 में कुल आयात का मूल्य 757 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2016-17 में भारत ने 10,079 करोड़ रुपए मूल्य का टैक्सटाइल यार्न, फैब्रिक मेड-अप्स आयात किया था जो 17 प्रतिशत बढ़कर 2017-18 में 11,838 करोड़ रुपए हो गया है। 

कपड़ा उद्योग की हालत खस्ता
संजय जैन ने कहा कि यह दुखद स्थिति है कि बंगलादेश, वियतनाम और चीन हमसे कॉटन खरीदते हैं और कपड़ा बनाकर हमें बेचते हैं। इससे कपड़ा उद्योग की हालत खस्ता होती जा रही है। उत्पादन लगातार घटता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जी.एस.टी. लागू होने के बाद कपड़ों के आयात में तकरीबन 10-15 प्रतिशत औसतन मासिक वृद्धि हुई है। कपड़ा उद्योग सीधे तौर पर किसानों से जुड़ा हुआ है। हम जो कच्चा माल उपयोग करते हैं उसका उत्पादन किसान करते हैं। इसलिए सरकार को घरेलू उद्योग की सेहत सुधारने के लिए आयात पर रोक लगानी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!